ETV Bharat / state

पंडरिया: तालाब का पार टूटने से कई घरों में भरा पानी - तालाब का पानी

कवर्धा के बघरा गांव में तालाब का पार टूटने से कई घरों में पानी भर गए. जिसके चलते कई घरों के दीवारों में दरारें आ गई. साथ ही घर में रखे अनाज भी पानी के साथ बह गए.

water filled up in houses
घरों में भरा पानी
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 6:20 PM IST

कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के बघरा गांव में लबालब पानी से भरे तालाब का पार फुट गया. इससे तालाब के आस-पास के घरों में कई फीट तक पानी भर गया. पानी का भराव ज्यादा होने से मिट्टी के घरों की दिवारों में दरारें आ गई है. साथ ही कई घरों की दीवारें गिर भी गई है. घरों में पानी भरने से कई ग्रामीणों के अनाज भी भींग गए हैं, जिससे खाने तक की परेशानी लोगों को हो रही है.

तालाब का पार टूटने से कई घरों में भरा पानी

बघरा गांव में दैनिक उपयोग के लिए तलब का निमार्ण कराया गया था. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यह तालाब लबालब भर गया था. सोमवार की सुबह अचानक से तालाब का पार फुट गया, जिसके तालाब के पास बसे घरों में कई फीट तक पानी भर गया. पानी भरने से घर के अंदर रखे सामान भींग गई जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- आफत की बारिश: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भरा पानी, स्टाफ परेशान

एक ग्रामीण ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे. सुबह तीन बजे अचानक नींद खुली तो देखा घर में घुटनों से उपर तक पानी भर गया है. जिसके बाद चीखते-चिल्लाते सब कमरे से बाहर निकले, तो देखा आंगन में भी पूरा पानी भरा हुआ है. आवाज सुनकर पड़ोसी और अन्य ग्रामीण सब सामने आए और तालाब को आनन-फानन में अन्य चीजों से बांधा गया. पानी भरने से मिट्टी की दीवार टूट गई, घर में रखे अनाज पानी में बह गए और कई सामान खराब हो गए.

wall fell down
दीवार गिरी

घर टूटने का खतरा

वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि पानी घर में घुसने से सारा अनाज और अन्य दैनिक उपयोग की चीजें भींग गई है. जिसके चलते एक वक्त तो भूखा रहना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद पानी को घर से निकाला गया, लेकिन घर के चारों तरफ कीचड़ हो गया है. साथ ही मिट्टी की दीवारों में दरारें आ गई है, जिससे घर टूटने का डर बना हुआ है.

पंचायत सचिव ने मदद किया दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने घरों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं ग्रामीणों का शक है कि तालाब के पार को शायद असमाजिक तत्वों ने जानबूझकर तोड़ा है. वहीं पंचायत सचिव ने कहा कि घरों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और पीड़तों को सहायता राशि दी जाएगी.

कवर्धा: पंडरिया विकासखंड के बघरा गांव में लबालब पानी से भरे तालाब का पार फुट गया. इससे तालाब के आस-पास के घरों में कई फीट तक पानी भर गया. पानी का भराव ज्यादा होने से मिट्टी के घरों की दिवारों में दरारें आ गई है. साथ ही कई घरों की दीवारें गिर भी गई है. घरों में पानी भरने से कई ग्रामीणों के अनाज भी भींग गए हैं, जिससे खाने तक की परेशानी लोगों को हो रही है.

तालाब का पार टूटने से कई घरों में भरा पानी

बघरा गांव में दैनिक उपयोग के लिए तलब का निमार्ण कराया गया था. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यह तालाब लबालब भर गया था. सोमवार की सुबह अचानक से तालाब का पार फुट गया, जिसके तालाब के पास बसे घरों में कई फीट तक पानी भर गया. पानी भरने से घर के अंदर रखे सामान भींग गई जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- आफत की बारिश: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भरा पानी, स्टाफ परेशान

एक ग्रामीण ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे. सुबह तीन बजे अचानक नींद खुली तो देखा घर में घुटनों से उपर तक पानी भर गया है. जिसके बाद चीखते-चिल्लाते सब कमरे से बाहर निकले, तो देखा आंगन में भी पूरा पानी भरा हुआ है. आवाज सुनकर पड़ोसी और अन्य ग्रामीण सब सामने आए और तालाब को आनन-फानन में अन्य चीजों से बांधा गया. पानी भरने से मिट्टी की दीवार टूट गई, घर में रखे अनाज पानी में बह गए और कई सामान खराब हो गए.

wall fell down
दीवार गिरी

घर टूटने का खतरा

वहीं दूसरे ग्रामीण ने बताया कि पानी घर में घुसने से सारा अनाज और अन्य दैनिक उपयोग की चीजें भींग गई है. जिसके चलते एक वक्त तो भूखा रहना पड़ा. कई घंटों की मशक्कत के बाद पानी को घर से निकाला गया, लेकिन घर के चारों तरफ कीचड़ हो गया है. साथ ही मिट्टी की दीवारों में दरारें आ गई है, जिससे घर टूटने का डर बना हुआ है.

पंचायत सचिव ने मदद किया दिया आश्वासन
ग्रामीणों ने घरों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं ग्रामीणों का शक है कि तालाब के पार को शायद असमाजिक तत्वों ने जानबूझकर तोड़ा है. वहीं पंचायत सचिव ने कहा कि घरों को हुए नुकसान का मूल्यांकन कर अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और पीड़तों को सहायता राशि दी जाएगी.

Last Updated : Oct 12, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.