कवर्धा : पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर महिला की शिनाख्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले ही कवर्धा के केजादाह जंगल में पुलिस को अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिला था. देखने से शव काफी पुराना लग रहा था, लेकिन मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. घटना के बाद से घटना स्थल पर मिले सामान को आधार बनाकर पुलिस महिला की पहचान करने में लग गई थी, जिसके बाद पुलिस को कामयाबी मिली. मृतका लोहारा थाना क्षेत्र के आमगांव में रहने वाली है.
आरोपी निकला मृतका का फूफा-ससुर
पुलिस कार्रवाई में पता चला कि महिला की शादी राजनांदगांव के झूरानदी गांव में हुई थी, लेकिन वहां से विवाद करके वह घर से निकली थी. जिसके बाद से वह वापस न ससुराल पहुंची और न ही मायके. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला और उसके फूफा-ससुर के बीच प्रेम संबंध था. शक के पुलिस ने आरोपी रामकुमार को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया.
हत्या को ऐसे दिया अंजाम
आरोपी के मुताबिक 12 दिसंबर को महिला के बुलाने पर वह सहसपुर लोहारा आया था. महिला अपने साथ अपना सामान लेकर आई थी. जिसके बाद आरोपी उसे अपने साथ बाइक पर बिठाकर केजादाह के जंगल में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी और शारीरिक संबंध बनाए.
इसी बीच महिला ने आरोपी पर उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर अपने घर ले जाने का दबाव बनाया. इसी बात पर उनके बीच विवाद बढ़ गया और आरोपी ने अपने गमछे से महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.
फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए अपनी टीम को बधाई देते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया.