ETV Bharat / state

Santosh Pandey Accused CM Baghel: विधायक कार्यालय घेरने पहुंचे सांसद संतोष पांडेय ने सीएम पर लगाया सट्टा चलाने का आरोप, कांग्रेस बोली-अपनी मर्यादा को समझें - होरीराम साहू

Santosh Pandey Accused CM Baghel कवर्धा में सात सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों को पुलिस ने बैरिकेड पर ही रोक लिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई. स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर पर क्षेत्र का विकास न करने आरोप लगाया. वहीं महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. इस पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है.

Santosh Pandey Accused CM Baghel
सांसद संतोष पांडेय ने सीएम पर लगाया सट्टा चलाने का आरोप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:44 PM IST

सांसद संतोष पांडेय ने सीएम पर लगाया सट्टा चलाने का आरोप

कवर्धा: सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा ने मंगलवार को कवर्धा विधायक कार्यालय के घेराव करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने सौ मीटर पहले ही बैरिगेट्स लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया. रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई. भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा सहित कुछ कार्यकर्ता बैरिगेट्स पार कर कार्यालय तक भी पहुंच गए और ताला लगाने की कोशिश भी की. इन सब के बीच भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल सरकार पर भगवान महादेव के नाम से ऑनलाइन सट्टा एप चलाने का आरोप लगाया. इस पर जबाव देते हुए कांग्रेस ने भाजपाइयों के पास जुआ सट्टा चलाने का ज्यादा अनुभव होने की बात कही.

भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप: विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयो ने आरोप लगाया कि, "जिले के दोनों शहकारी शक्कर कारखानों में किसानों को रिकवरी व प्रोत्साहन राशि देने में विलंब किया जाता है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाती है." प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "प्रदेश में बढ़ते नशाखोरी, जुआ सट्टा, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विधायक कार्यालय घेराव किया. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़कर न फेंक दें." वहीं सांसद संतोष पांडेय ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस ईडी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. जब सत्य हैं तो जांच होने देना चाहिए, भय क्यों है. प्रत्येक साल में 500 करोड़ का घोटाला, पांच साल में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. शराब घोटाले में सारे नेता की मिलीभगत है. भगवान शंकर ने नाम पर सट्टा चला रहे हैं, शर्म नहीं आती. उसमें सेक्रेटेरिएट के और कहीं न कहीं मुख्यमंत्री तक, उनके सहयोगी तक सम्मिलित हैं. ये शर्मनाक है. जांच होनी चाहिए. -संतोष पांडेय, भाजपा सांसद

सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ की शरण में सीएम भूपेश बघेल
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,रमन सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल का बयान सिर्फ पाटन ही नहीं,पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव



भाजपा को जुआ सट्टा के संबंध में है ज्यादा अनुभव-कांग्रेस: भाजपा के आरोपों के जवाब में कांग्रेस भी हमलावर रही. भाजपा सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चौतरफा विकास से लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस फिर से सरकार बनने जा रही है. भाजपा का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो जाएगा."

चुनाव में संभावित हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. रही बात सांसद संतोष पांडेय के बयान की तो जुआ सट्टा के संबंध में इन्हें ज्यादा अनुभव लगता है. उनके नजदीकी लोग भी शामिल हैं, इसलिए ऐसा आरोप लगाते हैं. लोकसभा सांसद को इस तरह का बयान सोभा नहीं देता. वे अपनी मर्यादा को समझें. -होरीराम साहू, जिलाअध्यक्ष, कांग्रेस

विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. भाजपा जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस हर वर्ग तक पहुंचने का दावा कर रही है. अब देखना होगा कि इस तरह की बयानबाजी और प्रदर्शन का कितना प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पड़ता है.

सांसद संतोष पांडेय ने सीएम पर लगाया सट्टा चलाने का आरोप

कवर्धा: सात सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा ने मंगलवार को कवर्धा विधायक कार्यालय के घेराव करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने सौ मीटर पहले ही बैरिगेट्स लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक लिया. रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर झूमाझटकी हुई. भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा सहित कुछ कार्यकर्ता बैरिगेट्स पार कर कार्यालय तक भी पहुंच गए और ताला लगाने की कोशिश भी की. इन सब के बीच भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने भूपेश बघेल सरकार पर भगवान महादेव के नाम से ऑनलाइन सट्टा एप चलाने का आरोप लगाया. इस पर जबाव देते हुए कांग्रेस ने भाजपाइयों के पास जुआ सट्टा चलाने का ज्यादा अनुभव होने की बात कही.

भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लगाए ये आरोप: विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयो ने आरोप लगाया कि, "जिले के दोनों शहकारी शक्कर कारखानों में किसानों को रिकवरी व प्रोत्साहन राशि देने में विलंब किया जाता है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार अघोषित बिजली कटौती की जाती है." प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "प्रदेश में बढ़ते नशाखोरी, जुआ सट्टा, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज विधायक कार्यालय घेराव किया. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़कर न फेंक दें." वहीं सांसद संतोष पांडेय ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस ईडी के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. जब सत्य हैं तो जांच होने देना चाहिए, भय क्यों है. प्रत्येक साल में 500 करोड़ का घोटाला, पांच साल में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. शराब घोटाले में सारे नेता की मिलीभगत है. भगवान शंकर ने नाम पर सट्टा चला रहे हैं, शर्म नहीं आती. उसमें सेक्रेटेरिएट के और कहीं न कहीं मुख्यमंत्री तक, उनके सहयोगी तक सम्मिलित हैं. ये शर्मनाक है. जांच होनी चाहिए. -संतोष पांडेय, भाजपा सांसद

सावन के आखिरी सोमवार में भोलेनाथ की शरण में सीएम भूपेश बघेल
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन,रमन सरकार के दौरान हुए घोटालों की जांच की मांग
सीएम भूपेश बघेल का बयान सिर्फ पाटन ही नहीं,पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी लड़ेगी चुनाव



भाजपा को जुआ सट्टा के संबंध में है ज्यादा अनुभव-कांग्रेस: भाजपा के आरोपों के जवाब में कांग्रेस भी हमलावर रही. भाजपा सांसद संतोष पांडेय के आरोप पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चौतरफा विकास से लोगों का समर्थन लगातार मिल रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 के चुनाव में कांग्रेस फिर से सरकार बनने जा रही है. भाजपा का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो जाएगा."

चुनाव में संभावित हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. रही बात सांसद संतोष पांडेय के बयान की तो जुआ सट्टा के संबंध में इन्हें ज्यादा अनुभव लगता है. उनके नजदीकी लोग भी शामिल हैं, इसलिए ऐसा आरोप लगाते हैं. लोकसभा सांसद को इस तरह का बयान सोभा नहीं देता. वे अपनी मर्यादा को समझें. -होरीराम साहू, जिलाअध्यक्ष, कांग्रेस

विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं. भाजपा जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस हर वर्ग तक पहुंचने का दावा कर रही है. अब देखना होगा कि इस तरह की बयानबाजी और प्रदर्शन का कितना प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.