कवर्धा : कवर्धा में एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई है.पांडातराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने तीन धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया.इस दौरान असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में चोरी भी की है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस ने इस मामले को लेकर काफी सावधानी बरती है.जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है.
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज : इस पूरे मामले में पांडातराई थाना पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
''मामला बीती रात का है. जहां अज्ञात आरोपियों ने धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की है . एक जगह से चोरी भी की गई है. इस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' पंकज पटेल,एसडीओपी
धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों में तनाव |
दुर्ग में धार्मिक स्थल को लेकर तनाव,छावनी में तब्दील इलाका |
धार्मिक स्थल पर जूता पहनकर चढ़े सीईओ,देखिए वीडियो |
पहले भी जिले में हो चुका है तनाव : आपको बता दें कि इससे पहले भी कवर्धा में झंडा हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो चुका है.इस विवाद ने काफी बड़ा रूप ले लिया था.जिसके बाद कई दिनों तक जिले में तनाव का माहौल था. वहीं एक बार फिर इस तरह की घटना ने क्षेत्र में माहौल गरमा दिया है. ऐसे में पुलिस की टीम ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है.आपको बता दें कि प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव है.ऐसे में चुनाव से पहले इस तरह की हरकत से अशांति का माहौल बन सकता है.