कवर्धा: जोगी कांग्रेस छात्र संगठन (Ajit Jogi Student Organization) ने पंडरिया छेत्र में बढ़ते जुआ-सट्टा और अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की है. जोगी कांग्रेस छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने ने गुरुवार को डीजीपी डीएम अवस्थी के नाम एसडीओपी के नाम ज्ञापन सौंपा. रवि चंद्रवंशी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस पर लगाम नहीं लगाई तो जोगी कांग्रेस SP कार्यालय का घेराव करेगी.
'पुलिस कार्रवाई के नाम पर कर रही खानापूर्ति'
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि पंडरिया अंतर्गत आने वाली नगरी क्षेत्रों में जुआ और सट्टा दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री फल फूल रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग अब तक अंकुश लगाने पर तक नाकाम साबित हुआ है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक से क्षेत्र में बढ़ते जुआ-सट्टा और शराब बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की गई है. कार्रवाई के नाम पर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. साथ ही कोई शिकायत कर देता है तो दो-चार दिन में अपराधियों को नाम पता चल जाता है. ज्ञापन के माध्यम से अवैध कारोबारियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है.