कवर्धा: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन्मदिवस पर समाज कल्याण विभाग ने वीर सावरकर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित किया गया.
शहर के वीर सावरकर भवन में समाज कल्याण विभाग ने वृद्धजनों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और नगर पालिका अध्यक्ष देव कुमार चंद्रवंशी शामिल हुए. वहीं विधायक ममता चंद्रकर ने वरिष्ठजनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सभी को अपने बुजुर्गों की बताई बातों को अमल करते हुए उनके संस्कारों को अपनाना चाहिए, बुजुर्गों की मौजूदगी से ही घर पूरा होता है'.
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने सभी को बुजुर्गो के लिए चलाए जा रहे सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही है.