कवर्धा: दशरंगपुर थाना क्षेत्र में एक 9वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली. दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. दशरंगपुर थाना क्षेत्र के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया. सोमवार को सड़क पर बैठकर भाजपा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व विधायक मोती राम चन्द्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.
वाहनों की लगी लंबी कतार: चक्काजाम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद ही सड़क से उठने की बात कह रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की है.
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है. एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया. स्कूल के प्रिंसिपल से छात्रा और परिजनों ने शिकायत की थी. लेकिन कार्रवाई न होने से परेशान छात्रा ने खुदकुशी कर ली. हम दोषियों पर सख्त कारवाई की मांग करते हैं. इसलिए हमने चक्काजाम किया है -संतोष पांडेय, बीजेपी सांसद
छेड़छाड़ और चिढ़ाने से छात्रा थी परेशान : ये पूरा वाकया कवर्धा के दशरंगपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक 9वीं की छात्रा से स्कूल के अन्य छात्र छेड़छाड़ करते थे और उसे चिढ़ाते थे. तंग आकर छात्रा ने 11 अगस्त की रात खुदकुशी कर ली. आनन-फानन में परिजनों ने डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन युवती की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने घायल युवती को रायपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने युवती को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 12 अगस्त को युवती की मौत हो गई.
बीते 11 अगस्त को 9 वीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. डायल 112 की मदद से पुलिस टीम ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बाद में रायपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. रायपुर पुलिस से केस डायरी अभी तक नहीं मिली है. डायरी आते ही परिजनों के शिकायत पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. -हरीश राठौर, एएसपी
परिजनों का आरोप: युवती की मौत के बाद रायपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल के कई छात्र उनकी बेटी से छेड़छाड़ करते थे. कई बार उसने प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की. लेकिन प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया. तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली. इस केस में कुल चार से पांच आरोपी हैं.
बीजेपी ने खोला मोर्चा: मामले में अब दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चक्काजाम किया है. दोषियों पर कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन जारी रखने की बात भाजपा कह रही है.
कलेक्टर महोबे ने दिए जांच के निर्देश: मामले में सियासी दखल के बाद कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जांच के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस पूरी घटनाक्रम की गहनता से जांच करने के लिए संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ों को जांच अधिकारी बनाया है. घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. मामले की जांच संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ों करेंगी.