पंडरिया : गर्मियों के दिनों में डॉग बाइट के मामले तेजी से सामने आते हैं. ज्यादा गर्मी की वजह से डॉग्स आक्रमक हो जाते हैं. खासकर गलियों में घूमने वाले आवारा डॉग्स लोगों के लिए खतरा बनते हैं. नगर में ऐसे ही एक पागल डॉग ने 14 लोगों को अपना शिकार बनाया है. कुत्ते के काटे जाने की सूचना नगर पंचायत को रहवासियों ने दी. लेकिन जानकारी के बाद भी नगर पंचायत ने कोई कदम नहीं उठाए.
रहवासियों ने आवारा कुत्ते की ली जान : नगर पंचायत के जानकारी देने के बाद भी राहत नहीं मिली, जिसके बाद रहवासियों ने इकट्ठा होकर पागल डॉग को डंडे से पीटकर मार डाला. लोगों की माने तो नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसरों को कुत्ते के काटने को लेकर शिकायत की गई थी. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण रहवासियों और बच्चों में डर का माहौल बन चुका था. ऐसे में लोगों ने खुद की कुत्ते को मारने की ठानी. रहवासियों ने गलियों में छिपे पागल कुत्ते को ढूंढकर निकाला और उसे मार डाला.
14 लोगों को बनाया शिकार : आपको बता दें कि पंडरिया ब्लॉक में लगातार कुत्तों के काटने की घटना हो रही है. जनवरी से अप्रैल तक की यदि बात की जाए तो अब तक 350 लोगों से भी केस सामने आ चुके हैं. नगर पंचायत और जिम्मेदार लोगों को आवारा कुत्तों को हटाने के लिए कहा गया. लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मंगलवार को नगर के किल्लापारा, बाजारपारा, गांधी चौक समेत कई वार्ड में एक पागल डॉग ने 14 लोगों को काट दिया. पागल डॉग के मरने के बाद नगरवासियों ने राहत की सांस ली है. वहीं सभी घायलों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई.