ETV Bharat / state

कवर्धा: किसान महापंचायत में शामिल हुए रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:57 PM IST

कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी ने किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडेय समेत कई नेता मौजूद रहे.

former-cm-raman-singh-participated-in-bjp-kisan-mahapanchayat-program-in-kawardha
बीजेपी की किसान महापंचायत

कवर्धा: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में महापंचायत कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गांधी मैदान पहुंचे हैं. रमन सिंह किसान महापंचायत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बीजेपी के किसान महापंचायत के पहले आयोजन स्थल में परिवर्तन को लेकर विवाद भी हुआ है.

किसान महापंचायत में शामिल हुए रमन सिंह

भारतीय जनता पार्टी किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जानकारियां दी जा रही है. कवर्धा में महापंचायत कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक मोती राम चन्द्रवंशी, विधायक अशोक साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ता और किसान मौजूद हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: किसानों को भड़का रही है कांग्रेस: विष्णुदेव साय

बीजेपी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेन्स

इससे पहले कार्यक्रम को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार का कृषि कानून, किसानों के हित में है. कांग्रेस इसे लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के समर्थन में भाजपा पूरे देश में किसान महापंचायत कर रही है. भाजपा ने हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर केंद्र के कृषि कानून के बारे में जानकारी भी दी थी. राजधानी रायुपर में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाला था. इस तरह सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस पर कृषि कानून के लिए बरगलाने का आरोप लगाया था.

रायगढ़ में लग चुकी है महापंचायत

इससे पहले रायगढ़ में बीजेपी किसान महापंचायत लगा चुकी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे थे, लेकिन इनमें से ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से इस बारे में बात की, लेकिन किसानों के पास कृषि कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी. किसान ना ही इस कानून का विरोध करते दिखे और ना ही इसका समर्थन करते दिखे थे.

कवर्धा: केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ में महापंचायत कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह गांधी मैदान पहुंचे हैं. रमन सिंह किसान महापंचायत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बीजेपी के किसान महापंचायत के पहले आयोजन स्थल में परिवर्तन को लेकर विवाद भी हुआ है.

किसान महापंचायत में शामिल हुए रमन सिंह

भारतीय जनता पार्टी किसान महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि कानूनों के बारे में किसानों को जानकारियां दी जा रही है. कवर्धा में महापंचायत कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधायक मोती राम चन्द्रवंशी, विधायक अशोक साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ता और किसान मौजूद हैं.

पढ़ें- EXCLUSIVE: किसानों को भड़का रही है कांग्रेस: विष्णुदेव साय

बीजेपी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेन्स

इससे पहले कार्यक्रम को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी. भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार का कृषि कानून, किसानों के हित में है. कांग्रेस इसे लेकर भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि इस बिल के समर्थन में भाजपा पूरे देश में किसान महापंचायत कर रही है. भाजपा ने हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर केंद्र के कृषि कानून के बारे में जानकारी भी दी थी. राजधानी रायुपर में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मोर्चा संभाला था. इस तरह सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस पर कृषि कानून के लिए बरगलाने का आरोप लगाया था.

रायगढ़ में लग चुकी है महापंचायत

इससे पहले रायगढ़ में बीजेपी किसान महापंचायत लगा चुकी है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान जुटे थे, लेकिन इनमें से ज्यादातर किसानों को नए कृषि कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ईटीवी भारत ने वहां मौजूद किसानों से इस बारे में बात की, लेकिन किसानों के पास कृषि कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं थी. किसान ना ही इस कानून का विरोध करते दिखे और ना ही इसका समर्थन करते दिखे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.