कवर्धा : कवर्धा राजपरिवार के एक सदस्य की चार दिन पूर्व फार्म हाउस (farm house) में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की नीयत से फार्म हाउस में घुसे थे. पकड़े जाने के डर से चोरों ने विश्वनाथ नायर की लोहे के रॉड से सिर पर वार कर हत्या (killing) कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामानों में सोने की चेन, मृतक का मोबाइल और चार हजार रुपये नकद बरामद कर लिये हैं. इसका खुलासा एसपी ने आयोजित प्रेस वार्ता में किया है.
27 अगस्त को इंदौरी फार्म हाउस में मिली थी लाश
घटना बीते 27 अगस्त की है. कवर्धा जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम इंदौरी के फार्म हाउस में कवर्धा रियासत के राजा व पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह के बुआ के लड़के विश्वनाथ नायर (57 साल) की खून से लथपथ लाश फार्म हाउस के कमरे में मिला थी. पुलिस के मुताबिक सुबह मजदूरों ने विश्वनाथ नायर की लाश बेड पर पड़ी देखी थी. जिसके बाद मामले की जानकारी राजा योगेश्वर राज सिंह और पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पड़ोस के गांव मिरमिटी से एक आरोपी प्रेमलाल सिंहा को गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. बहरहाल, पुलिस ने हत्या के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस तरहा हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस के मुताबिक पांचों आरोपी नशे के आदी हैं. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद लागतार आरोपी नशे में धुत रहते थे. इसी दौरान आरोपियों द्वारा फार्म हाउस के संबंध में बातचीत करते पुलिस के मुखबिरों ने सुन लिया था. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसपर आरोपी प्रेमलाल की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. तब मामले का खुलासा हुआ.
चार नाबालिग समेत पांच आरोपियों ने की थी हत्या
एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि चार नाबालिग समेत पांचों आरोपियों ने मिलकर फार्म हाउस में चोरी की योजना बनाई थी. 26 और 27 अगस्त की मध्य रात्रि को चोरी की घटना को अंजाम देने फार्म हाउस पहुंचे. जहां वे सभी चोरी कर रहे थे. इसी दौरान फार्म हाउस में सो रहे विश्वनाथ नायर आवाज सुनकर जग गए. आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से पास में ही रखे लोहे के रॉड से विश्वनाथ नायर के सिर पर ताबड़-तोड़ वार कर दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी मृतक के गले से सोने की चेन और चार हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए.