कवर्धाः स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लगायात मिल रही शिकायत पर जिला परिवहन विभाग निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच कर रहा है. मंगलवार को जांच में कई स्कूली बसों में कमियां पाई गई है.
जांच के दौरान नीजि स्कूलों में चल रही बसों में कैमरा, जीपीएस सिस्टम और इंश्योरेंस नहीं होने जैसी बड़ी कमियां पाई गई है. वहीं कुछ बसों के खिड़की दरवाजें भी टूटे हुए पाये गए. स्कूली बसों में इस तरह की कमियों पर परिवहन विभाग ने फाइन भी लगाया और जो बसें अनफिट पाया गया है उसे जब्त कर लिया गया है.
जांच के बाद भी नहीं बसों में पाई गई कमियां
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जून-जुलाई में स्कूली बसों की फिटनेश जांच के लिए कैंप लगाया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जान बूझकर कई बसों को जांच कराने नहीं भेजा था. इस कारण विभाग अब स्कूलों में दबिश देकर स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों की फिटनेस जांच कर रहा है.