ETV Bharat / state

RTO की कार्रवाई से मचा हड़कंप, स्कूली बसों की हो रही फिटनेस जांच - जिला परिवहन विभाग कवर्धा

कवर्धा में निजी स्कूल बसों की जांच की जा रही है. इससे बस संचालकों में हड़कंप मचा है. RTO की कार्रवाई में कई बसों में कमियां पाई गई है.

RTO की कार्रवाई से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:02 AM IST

कवर्धाः स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लगायात मिल रही शिकायत पर जिला परिवहन विभाग निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच कर रहा है. मंगलवार को जांच में कई स्कूली बसों में कमियां पाई गई है.

स्कूली बसों की हो रही फिटनेस जांच

जांच के दौरान नीजि स्कूलों में चल रही बसों में कैमरा, जीपीएस सिस्टम और इंश्योरेंस नहीं होने जैसी बड़ी कमियां पाई गई है. वहीं कुछ बसों के खिड़की दरवाजें भी टूटे हुए पाये गए. स्कूली बसों में इस तरह की कमियों पर परिवहन विभाग ने फाइन भी लगाया और जो बसें अनफिट पाया गया है उसे जब्त कर लिया गया है.

जांच के बाद भी नहीं बसों में पाई गई कमियां
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जून-जुलाई में स्कूली बसों की फिटनेश जांच के लिए कैंप लगाया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जान बूझकर कई बसों को जांच कराने नहीं भेजा था. इस कारण विभाग अब स्कूलों में दबिश देकर स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों की फिटनेस जांच कर रहा है.

कवर्धाः स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लगायात मिल रही शिकायत पर जिला परिवहन विभाग निजी स्कूल बसों की फिटनेस जांच कर रहा है. मंगलवार को जांच में कई स्कूली बसों में कमियां पाई गई है.

स्कूली बसों की हो रही फिटनेस जांच

जांच के दौरान नीजि स्कूलों में चल रही बसों में कैमरा, जीपीएस सिस्टम और इंश्योरेंस नहीं होने जैसी बड़ी कमियां पाई गई है. वहीं कुछ बसों के खिड़की दरवाजें भी टूटे हुए पाये गए. स्कूली बसों में इस तरह की कमियों पर परिवहन विभाग ने फाइन भी लगाया और जो बसें अनफिट पाया गया है उसे जब्त कर लिया गया है.

जांच के बाद भी नहीं बसों में पाई गई कमियां
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जून-जुलाई में स्कूली बसों की फिटनेश जांच के लिए कैंप लगाया गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जान बूझकर कई बसों को जांच कराने नहीं भेजा था. इस कारण विभाग अब स्कूलों में दबिश देकर स्कूल परिसर में खड़ी गाड़ियों की फिटनेस जांच कर रहा है.

Intro:स्कूल बस मे आरटीओ की बडी कारवाई स्कूलों मे मचा हडकंप।Body:
एंकर-कवर्धा जिले के निजी स्कूली बसों में खामियों की लगातार शिकायत पर आज जिले के परिवहन विभाग ने कवर्धा जिले के कई निजी स्कूलों में दबिस देकर स्कूली बसों की जांच किया,इस दौरान स्कूली बसों के जांच में कई खामिया सामने आई, स्कूल में चली रही बसों में कई अनफिट रहे तो किसी में कैमरा, तो किसी में जीपीएस सीस्टम की कमी पाई गई,वही कुछ बसों के खिडकी दरवाजे भी टूटे मिलें ,स्कूली बसों में इस तरह के तमाम कमियों पर परिवहन विभाग ने फाईन और बस जप्ती की कार्रवाही कर दी है। पूर्व मे जून जुलाई में स्कूली बस की जाचं के लिए परिवहन विभाग ने सभी निजी स्कूलों को अपने बसों की जांच करवाने बुलाई थी बावजूद कई स्कलों के बस विभाग में जांच करवाने नही पहूचंी थी यही कारण है कि अब विभाग स्कूलों में दबीस देकर स्कूल परिसर में ही खडी बसों की फिटनेस आदि की जांच कर कार्रवाही कर रही है। विभाग के इस तरह स्कूलों में दबिस देकर कार्रवाही से निजी स्कूल संचालकों में हडकंप मची हुई है।
बाईट-01-गौरव पाटले , जिला परिवहन अधिकारी कवर्धाConclusion:विभाग के इस तरह स्कूलों में दबिस देकर कार्रवाही से निजी स्कूल संचालकों में हडकंप मची हुई है।
बाईट-01-गौरव पाटले , जिला परिवहन अधिकारी कवर्धा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.