ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश: किसानों के खिले चेहरे, अच्छी फसल की उम्मीद

कवर्धा के साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है. गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश से सड़कों, नाली और गड्ढों में पानी भर गया है.

heavy rain in the city for hours
शहर में घंटों हुई झमाझम बारिश
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:18 PM IST

पंडरिया/कवर्धा: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है. भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंडरिया विकासखण्ड में भी गुरुवार को जमकर बारिश हुई. घंटों तक झमाझम बारिश के साथ-साथ गरज चमक और आंधी तूफान भी आई, जिससे मकान और दुकानों के छज्जे उड़ गए.

Drain filled with water after rain
बारिश से नालों में भरा पानी

बारिश के पानी के साथ नम हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. पंडरिया क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर आज जम कर बारिश हुई है. झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी चमक आई है. वहीं भारी बारिश से सड़कों, नाली और गड्ढों में पानी भर गया है.

बारिश में फंसे लोग

किसानों को मानसून से पहले आई तेज बारिश से काम करने में आसानी होगी. वहीं काम पर निकले लोग घंटों बारिश के कारण फंस गए. बारिश के साथ आई आंधी तूफान ने लोगों को डरा दिया.

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश हुई है. वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. अचानक हुए इस मौसम के बदलाव से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. शासन-प्रशासन के कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास पर भी पानी फिर गया है.

मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग ने 10 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक की संभावना जताई है. जिसका असर मौसम में दिख रहा है. आंधी तूफान के साथ आई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश में फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद नदी, नालों में पानी भर गया है.

पंडरिया/कवर्धा: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है. भारी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पंडरिया विकासखण्ड में भी गुरुवार को जमकर बारिश हुई. घंटों तक झमाझम बारिश के साथ-साथ गरज चमक और आंधी तूफान भी आई, जिससे मकान और दुकानों के छज्जे उड़ गए.

Drain filled with water after rain
बारिश से नालों में भरा पानी

बारिश के पानी के साथ नम हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. पंडरिया क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर आज जम कर बारिश हुई है. झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी चमक आई है. वहीं भारी बारिश से सड़कों, नाली और गड्ढों में पानी भर गया है.

बारिश में फंसे लोग

किसानों को मानसून से पहले आई तेज बारिश से काम करने में आसानी होगी. वहीं काम पर निकले लोग घंटों बारिश के कारण फंस गए. बारिश के साथ आई आंधी तूफान ने लोगों को डरा दिया.

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश हुई है. वहीं कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. अचानक हुए इस मौसम के बदलाव से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. शासन-प्रशासन के कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास पर भी पानी फिर गया है.

मानसून ने दी दस्तक

मौसम विभाग ने 10 जून तक प्रदेश में मानसून के दस्तक की संभावना जताई है. जिसका असर मौसम में दिख रहा है. आंधी तूफान के साथ आई बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. बारिश में फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद नदी, नालों में पानी भर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.