कवर्धाः आग से एक किसान की जीवन भर की कमाई राख हो गई. पहले किसान के पैरावट में आग लगी. फिर उसके बाद उसके घर और जेसीबी में आग लग गई. पीड़ित परिवार ने बताया कि उसने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी थी. लेकिन समय पर नहीं पहुंचने के चलते उनका काफी नुकसान हो गया. पैरावट के साथ-साथ घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अब उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बच्चा है. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.
आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान
आगजनी की घटना जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के केसमंदा गांव की है. जहां दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों से पैरावट में आग लग गई. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग कि लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास के मकान और जेसीबी वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मकान में रखे नगद पैसे, कपड़ा, राशन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ितों ने बताया कि आग लगने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है.
रायपुर: मोबाइल टावर में आग लगने से मचा हड़कंप
सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग लगने की सूचना के घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीण लेट होने से गुस्से में थे. पीड़ित बहादुर साहू ने बताया कि पड़ोसी के पैरावट में आगजनी की खबर सुनकर वह बाहर आया. उसने बताया कि आग भयावह हो चुकी थी. वे आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन संभव नहीं था. देखते ही देखते आग मकान तक पहुंच गया. और घर में रखा सब कुछ जलकर खाक हो गया.
पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उसने बताया कि वह जेसीबी से कमाकर परिवार चला रहा था. जो आगजनी में बर्बाद हो गया है. घटना स्थल पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया कि आग बुझा दिया गया है. पीड़ित परिवार को दो हजार रुपए की तत्कालीन मदद दी गई है. जल्द ही प्रशासन की ओर से मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिया गया है.