कवर्धा: जिले के स्कूल इन दिनों भगवान भरोसे संचालित हो रहे हैं. दो महीने के भीतर जिले के 200 शिक्षकों की तबादला कर दिया गया है, जिससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी आ गई है.
दरअसल, जिले के सरकारी स्कूलों के 200 शिक्षकों की तबादले कर दिए गए हैं, जिससे शासकीय स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी शासन स्तर में तबादला होने का भी रोना रो रहे हैं.
अभिभावकों ने जताई नराजगी
वहीं स्थानीय और अभिभावकों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला शासन स्तर पर हुआ है उसका स्वागत है, लेकिन इनकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से अभिभावकों में भी नाराजगी है.