पंडरिया: छत्तीसगढ़ में चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं नेताओं का आम लोगों से मिलने का दौर भी बढ़ गया है. इसी कड़ी में प्रदेश के डिप्टी सीएम सिंहदेव पंडरिया के बैगा आदिवासियों से मिले. अपने बीच राजा साहब को देखकर आदिवासी काफी खुश हो गए. आदिवासियों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे भगवान उतर कर आ गए.
-
आज कबीरधाम में बैगा जनजाति के विशेष अनुष्ठानों में सहभागिता की। अपनी खूबसूरत परंपराओं में शामिल होने का सम्मान दे कर उन्होंने हृदय को आह्लादित कर दिया है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बैगा जनजाति की गौरवपूर्ण संस्कृति का संरक्षण और लोगों का उत्थान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/M1NHnMbxB8
">आज कबीरधाम में बैगा जनजाति के विशेष अनुष्ठानों में सहभागिता की। अपनी खूबसूरत परंपराओं में शामिल होने का सम्मान दे कर उन्होंने हृदय को आह्लादित कर दिया है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 3, 2023
बैगा जनजाति की गौरवपूर्ण संस्कृति का संरक्षण और लोगों का उत्थान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/M1NHnMbxB8आज कबीरधाम में बैगा जनजाति के विशेष अनुष्ठानों में सहभागिता की। अपनी खूबसूरत परंपराओं में शामिल होने का सम्मान दे कर उन्होंने हृदय को आह्लादित कर दिया है।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 3, 2023
बैगा जनजाति की गौरवपूर्ण संस्कृति का संरक्षण और लोगों का उत्थान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। pic.twitter.com/M1NHnMbxB8
बैगा आदिवासियों से मिले डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव: पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र के पहाड़ों पर स्थित झूमर गांव में जैसे ही टीएस सिंहदेव पहुंचे. वहां के बैगा आदिवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी ने सिंहदेव को बिरनमाला पहनाकर स्वागत किया. आदिवासी समाज के लोगों ने अपने देवता नाग व नागिन बाबा की फोटो उन्हें भेंट की. इस दौरान वहां तेज हवाएं शुरू हो गई. बावजूद इसके टीएस ने आदिवासी महिलाओं की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. सिंहदेव ने आदिवासियों के साथ भोजन भी किया. जमीन पर बैठकर पतरी में कुटकी और चेच भाजी के साथ आदिवासी खाने का मजा लिया.
हमारे साथ खाना खाए, हमें बहुत अच्छा लगा. इस जंगल में पहली बार कोई उड़ने वाले डोंगी से पहुंचे. ऐसा लगा जैसे भगवान उतर कर आए हैं. हमारी समस्याओं को सुने और उसे दूर करने की बात कही है. उन्होंने जगन्नाथ पुरी और समुंद्र घुमाने की बात भी कही- -रामली बैगिन
हफ्ते भर में कांग्रेस की लिस्ट होगी जारी: टीएस सिंहदेव के पहुंचने पर पंडरिया विधानसभा टिकट के दावेदार भी पहुंच गए. पैराशूट प्रत्याशी को टिकट देने के मीडिया के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि काम करने वाले और जिताऊं उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा. कांग्रेस की लिस्ट पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस हफ्ते भर में लिस्ट जारी कर देगी.