ETV Bharat / state

Kawardha Road accident : कवर्धा में बाइक भिड़ने से मौत - पोंडी चौकी कवर्धा

Kawardha Road accident कवर्धा में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक की मौत हुई है जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हैं.बताया जा रहा है दो बाइक आमने सामने से भिड़ गई. जिसके कारण हादसा हुआ.

Kawardha Road accident
कवर्धा में बाइक भिड़ने से मौत
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 6:56 PM IST

कवर्धा : जिले मे तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं में मौत के आकड़े लगातार बढ़ रहे (Kawardha Road accident) हैं. बावजूद लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे. सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला जिले के पोंडी चौकी (Pondi Chowki Kawardha) अंतर्गत सिंघनपुरी गांव का है. जहां 2 बाइक की आपस मे भिड़ंत होने से 60 वर्षीय बुजुर्ग फागूराम साहू निवासी परसवारा की मौत हो (Death in bike collision in Kawardha ) गई. वहीं 2 युवक भगत साहू और नवीन धुर्वे निवासी बोड़ला गंभीर रुप से घायल हो गए.घायल युवकों को इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कैसी हुई घटना : बताया जा रहा कवर्धा की ओर से पोंडी की तरफ बाइक सवार तीन युवक जा रहे थे. जो समाने से आ रहे एक बाइक सवार बुजुर्ग के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई. युवकों की बाइक तेज गति में थी. जिसके कारण दुर्घटना हुई. एक्सीडेंट के बाद डॉयल 112 की पुलिस टीम ने घायलों जिला अस्पताल मे भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान फागूराम साहू की मौत हो गई. वही घायल भगत साहू और नवीन धुर्वे निवासी बोड़ला की हालत गंभीर बनी हुई है.

कवर्धा : जिले मे तेज रफ्तार से होने वाली दुर्घटनाओं में मौत के आकड़े लगातार बढ़ रहे (Kawardha Road accident) हैं. बावजूद लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे. सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे हैं. ताजा मामला जिले के पोंडी चौकी (Pondi Chowki Kawardha) अंतर्गत सिंघनपुरी गांव का है. जहां 2 बाइक की आपस मे भिड़ंत होने से 60 वर्षीय बुजुर्ग फागूराम साहू निवासी परसवारा की मौत हो (Death in bike collision in Kawardha ) गई. वहीं 2 युवक भगत साहू और नवीन धुर्वे निवासी बोड़ला गंभीर रुप से घायल हो गए.घायल युवकों को इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कैसी हुई घटना : बताया जा रहा कवर्धा की ओर से पोंडी की तरफ बाइक सवार तीन युवक जा रहे थे. जो समाने से आ रहे एक बाइक सवार बुजुर्ग के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई. युवकों की बाइक तेज गति में थी. जिसके कारण दुर्घटना हुई. एक्सीडेंट के बाद डॉयल 112 की पुलिस टीम ने घायलों जिला अस्पताल मे भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान फागूराम साहू की मौत हो गई. वही घायल भगत साहू और नवीन धुर्वे निवासी बोड़ला की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.