कवर्धा: पंडरिया में 8 साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद से ही पूरा इलाका शोक में डूबा हुआ है.बताया जा रहा है कि बच्चा रोज ही तरह खेलने गया हुआ था बहुत देर तक नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश पर निकले, जिसके बाद तालाब में बच्चे का शव मिला.
पंडरिया ब्लॉक के गांव पुसेरा में उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब में एक मासूम का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. 8 साल का भगत निषाद रोज की ही तरह घर से बाहर खेलने निकला था. बच्चे के बहुत देर तक नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य उसकी तलाश के लिए निकले जहां कुछ लोगों ने तालाब के पास एक शव की मिलने की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.