रायपुर : छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग 18 मार्च से लगातार कोरोना वायरस संबंधित हर एक जानकारी को मेडिकल बुलेटिन के रूप में जारी कर रहा है. देशभर में कोरोना डाटा उपलब्ध करवाने वाले वॉलेंटियर्स की एक संस्था कोविड-19 इंडिया ओआरजी ने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास को सबसे बेहतर करार दिया है. संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि डाटा की बात की जाए, तो सबसे पहले तमिलनाडु और कर्नाटक का नाम आता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की ओर से बहुत समृद्ध डाटा रोजाना जारी किया जा रहा है, जो देश के सभी राज्यों से बेहतर है.
पढ़ें : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर
स्वास्थ्य विभाग के सचिव से लेकर मिशन संचालक सभी बड़े अधिकारी कमांड सेंटर में बैठे रहते हैं. रोजाना शाम को वहां सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग भी होती है. खुद स्वास्थ्य मंत्री भी बीच-बीच में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का दौरा करते रहते हैं.
ये दिए सुझाव
तारीफ करने के साथ-साथ संस्थान और मेडिकल बुलेटिन में क्या सुधार किए जा सकते हैं, इसे लेकर भी सुझाव दिए हैं. संस्थान की ओर से लिखा गया है कि जो मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, उनके टेस्ट का तरीका भी मेंशन किया गया है. साथ ही उन्होंने यह कहा है कि रिपोर्ट में यह भी मेंशन होना चाहिए कि कितने पेशेंट हैं, जो वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और कितनों को शामिल करना चाहिए. साथ ही कितने लोगों को टीम में रखा गया है इसकी संख्या भी मेडिकल बुलेटिन में जरूर मेंशन करना चाहिए. इस पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारीक ने संस्था को धन्यवाद दिया और कहा है कि जल्दी मेडिकल में सभी बातों को भी शामिल करेंगे.