कवर्धा: छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संघ ने केंद्र स्तरीय और राज्य स्तरीय 23 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं केंद्र स्तरीय और राज्य स्तरीय मांगों को दोहराया. अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य के शासकीय अर्द्धशासकीय निगम मंडल बोर्ड, मानदेय प्राप्त संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, पेंशनरों की लंबित मांगों की पूर्ति सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि 'अपने हक की लड़ाई के लिए चुनावी घोषणा पत्र का उल्लेख किया गया था, उसको तत्काल लागू किए जाने और केंद्र सरकार की ओर से जो पेंशन बंद किया गया है. उसे चालू करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.'