कवर्धा : सड़क पर वाहन चला रहे लोगों से अक्सर पुलिस यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहती है.लेकिन यातायात नियमों को दरकिनार कर कई लोग रफ्तार से वाहनों को सड़कों पर दौड़ाते हैं. ये तेज रफ्तार की गति से चलने वाले वाहन ना सिर्फ चालक के लिए बल्कि वाहन की सवारियों समेत दूसरे लोगों के लिए भी खतरा हैं. ऐसी ही एक घटना कवर्धा के पोंड़ी चौकी के पास घटी.जहां एक तेज रफ्तार कार पलट गई.
कहां हुई घटना : बीती रात लगभग 12 बजे कार हादसा हुआ.रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के लेंजाखार चौक के पास कार पलट गई. कार तेज गति से फर्राटे भर रही थी.तभी डिवाइडर से टकरा गई. कार की गति के कारण डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई.इस हादसे के समय कार में दो व्यक्ति सवार थे. जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं.लेकिन जिस गति से कार टकराकर पलटी उसे देखकर ऐसा लगता है मानों हादसे में कोई ना बचा होगा.
ये भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौके पर ही मौत
राहगीरों ने की मदद : राहगीरों ने कार सवार दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने में मदद की. लेकिन जैसे ही दोनों व्यक्ति कार से निकले और पुलिस को देखा तो भाग गए. अक्सर देखा गया है इस तरह की घटना में भागने वाले या तो कार्रवाई की डर से भागते हैं या फिर कार से गैरकानूनी सामान ले जाते समय फरार होते हैं. पोंड़ी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप ने इस घटना के बारे में बताया कि ''रात लगभग 12 बजे कार एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. पुलिस की टीम वहां पहुंचती तब तक कार सवार लोग वहां से भाग गए थे.कार दुर्घटना के कारण पलटी हुई थी. मामले की जांच के बाद वाहन मालिक का पता लगाया जाएगा.'' इस हादसे में कार सवारों को कितनी चोट आई है.ये कोई नहीं जानता.लेकिन पुलिस को देखकर मौके से भागना कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है.