ETV Bharat / state

Jashpur year ender 2021: हादसा, हंगामा और ड्रामे में लिप्त रहा ये साल - Elephant dies due to Jashpur Current

जशपुर में साल 2021 (Jashpur Year Ender 2021) में कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो हमेशा लोगों जेहन में बनी रहेंगी. उन घटनाओं को विस्तार से जानने के लिए पढ़िये ये रिपोर्ट...

Jashpur year ender 2021
जशपुर साल 2021 की यादें
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 11:42 PM IST

जशपुरः साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव में (Jashpur Year Ender 2021) है. लोगों को उम्मीद है कि साल 2022 लोगों के जीवन में नया सवेरा लेकर आएगा. 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत का ये पल अपने आप में बेहद खास है. एक साल की खट्टी-मीठी यादों के साथ विदा होता है, तो दूसरा साल नई उम्मीदों की किरण के साथ दस्तक देता है. साल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर ने (second wave corona in jashpur) लोगों से काफी कुछ छीन लिया था, तो वहीं वैक्सीनेशन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग ने लोगों को जीने की एक नई राह दिखाई. जिसके सहारे कोरोना से जंग आसान सा होने लगा.

जशपुर में 2021 की शुरुआत लॉकडाउन से हुई थी. कई दिनों तक लोगों को नाईट कर्फ्यू का पालन करना पड़ा. फिर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन (corona vaccination in jashpur) को हर किसी ने अपनाया. इन सबके बीच सियासी उठापटक के साथ हादसों और हंगामें से भरा जशपुर शहर का हाल (Jashpur 2021 Incident ) रहा. जिले ने विजयादशमी के उत्सव के दौरान गांजा भरे वाहन से शोभायात्रा को कुचले जाने का भयावह दृश्य देखा.जशपुर राज परिवार के युद्धवीर सिंह जूदेव को अंतिम विदाई देने का दर्द भी सहा.

भूपेश बघेल ने दी सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने 14 जून को को जशपुर जिले को 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात (Bhupesh Baghels gift For Jashpur) दी. रायपुर मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा भी की थी.

Bhupesh Baghels gift For Jashpur
जशपुर को भूपेश बघेल की सौगात

एकल नल-जल योजना की सौगात

22 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर को एकल नल-जल योजना (Jashpur Single Tap Water Scheme) के तहत 143 करोड़ के योजनाओं की सौगात दी थी. सीएम ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए योजनाओं का भूमिपूजन किया था. इसके तहत रेट्रोफिटिंग कार्य सहित अन्य कार्य किये जा रहे है. जिसमें 435 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. जिसकी कुल लागत करीब 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार रुपये थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया किडनी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 24 जून को जशपुर जिला हॉस्पिटल में किडनी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ (Jashpur Health Minister Singhdeo Kidney Dialysis Unit) किए. किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की सुविधा अब जशपुर जिला अस्पताल में नि:शुल्क दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. जिला अस्पताल में करीब 35 लाख की लागत से 5 डायलिसिस मशीन लगाई गई हैं.

जेल में कैदी की मौत का मामला

जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत मामले में जांच की मांग की गई थी(Prisoner dies in Jashpur Jail) . महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी अनुराग सिंह को 3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भाजपा के आला नेता जिला अस्पताल पहुंचे. मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी.

करंट लगने से हाथी की मौत

जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की 9 और 10 अगस्त की दरम्यानी रात मौत हो गई (Elephant dies due to Jashpur Current) थी. पंचायत के पीडीएस गोदाम में हाथी अनाज खाने पहुंचा था. हाथी अनाज खाकर जब लौट रहा था तब वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत अमडीहा का था.

Elephant dies due to Jashpur Current
जशपुर करंट से हाथी की मौत

पत्थलगांव में लगातार बाइक चोरी

पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 10 अगस्त को 6 चोरों और 4 खरीददारों को गिरफ्तार (jashpur pathalgaon bike theft) किया. आरोपियों के पास से चोरी की 16 बाइक बरामद की गई. इन शातिर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.

jashpur pathalgaon bike theft
जशपुर पत्थलगांव बाइक चोरी

युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन

चंद्रपुर के पूर्व विधायक और जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव (छोटू बाबा) का निधन 20 सितम्बर को हो (Jashpur royal family Yudhveer Singh Judev passed away) गया. बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वो कई दिनों से बीमार थे. लीवर और किडनी में संक्रमण के बाद उनका इलाज चल रहा था.

दिव्यांग केंद्र में बच्ची से दुष्कर्म

22 सितंबर को जशपुर जिले के समर्थ दिव्यांग केंद्र के केयर टेकर और चौकीदार ने एक निःशक्त बच्ची से दुष्कर्म (Girl raped in Jashpur Divyang Center) किया. इसके अलावा 5 अन्य बच्चियों के साथ छेड़खानी की. मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. आरोपी नशे की हालत में दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत करता था.

Girl raped in Jashpur Divyang Center
जशपुर दिव्यांग केंद्र में बच्ची से बलात्कार

दशहरे की झांकी के दौरान हादसा

पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को गांजा से भरे तेज रफ्तार एसयूवी कार ने कुचल (Pathalgaon Dussehra tableau road accident) दिया. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया था. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद पत्थलगांव में माहौल गरमा गया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. साथ ही पत्थलगांव के इंदिरा गांधी चौक पर चक्का जाम कर दिया था, जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी थी.इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया था. वही घटना के बाद तत्काल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर आक्रोशित शहरवासी एंप्लॉयमेंट मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 लाख की घोषणा की थी. आखिरकार मुआवजे की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ था.

Pathalgaon Dussehra tableau road accident
पत्थलगांव दशहरा झांकी सड़क हादसा

नेताओं में माइक छीनाझपटी और धक्का-मुक्की का मामला

24 अक्टूबर को जसपुर शहर के वशिष्ठ कमेटी हॉल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर विवाद हुआ. जिसमे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के भाषण के दौरान उनके हाथों से माइक छीन ली गई. धक्का-मुक्की हुई, अराजकता का माहौल छा गया था. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर भाषण शुरू कर दिया था. इसी बीच की अचानक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन उन्हें मंच पर ही धक्का देते हुए माइक छीन लिया और स्टेज पर ही धकियाना शुरू कर दिया था. दूसरे कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए. फिर मंच पर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश भर में जमकर किरकिरी हुई थी.

103 गायब मोबाइल वापस लौटाये गये

जशपुर पुलिस ने विश्वास कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर को रक्षित पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में चोरी या गुम हुए लगभग 10 लाखों रुपये से अधिक के मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस लौटाए. कुल 103 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया है.

year ender 2021 memories of Jashpur
जशपुर की घटनाएं

बीएसएनएल सिम से लाखों की ठगी

जिला पंचायत के उपायुक्त को बीएसएनएल सिम के केवाईसी का झांसा देकर शातिर ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए उड़ा लिए थे. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

जिले के कांसाबेल में 15 दिसंबर को टांगर गांव जाने वाली सड़क पर हुए हादसे में युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया था. परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन मान गए और हंगामा शांत हुआ.

जशपुरः साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव में (Jashpur Year Ender 2021) है. लोगों को उम्मीद है कि साल 2022 लोगों के जीवन में नया सवेरा लेकर आएगा. 2021 की विदाई और 2022 के स्वागत का ये पल अपने आप में बेहद खास है. एक साल की खट्टी-मीठी यादों के साथ विदा होता है, तो दूसरा साल नई उम्मीदों की किरण के साथ दस्तक देता है. साल की शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर ने (second wave corona in jashpur) लोगों से काफी कुछ छीन लिया था, तो वहीं वैक्सीनेशन के साथ कोरोना के खिलाफ जंग ने लोगों को जीने की एक नई राह दिखाई. जिसके सहारे कोरोना से जंग आसान सा होने लगा.

जशपुर में 2021 की शुरुआत लॉकडाउन से हुई थी. कई दिनों तक लोगों को नाईट कर्फ्यू का पालन करना पड़ा. फिर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन (corona vaccination in jashpur) को हर किसी ने अपनाया. इन सबके बीच सियासी उठापटक के साथ हादसों और हंगामें से भरा जशपुर शहर का हाल (Jashpur 2021 Incident ) रहा. जिले ने विजयादशमी के उत्सव के दौरान गांजा भरे वाहन से शोभायात्रा को कुचले जाने का भयावह दृश्य देखा.जशपुर राज परिवार के युद्धवीर सिंह जूदेव को अंतिम विदाई देने का दर्द भी सहा.

भूपेश बघेल ने दी सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने 14 जून को को जशपुर जिले को 283 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात (Bhupesh Baghels gift For Jashpur) दी. रायपुर मुख्यमंत्री निवास से सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान सीएम ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों से चर्चा भी की थी.

Bhupesh Baghels gift For Jashpur
जशपुर को भूपेश बघेल की सौगात

एकल नल-जल योजना की सौगात

22 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर को एकल नल-जल योजना (Jashpur Single Tap Water Scheme) के तहत 143 करोड़ के योजनाओं की सौगात दी थी. सीएम ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए योजनाओं का भूमिपूजन किया था. इसके तहत रेट्रोफिटिंग कार्य सहित अन्य कार्य किये जा रहे है. जिसमें 435 कार्य स्वीकृत किए गए हैं. जिसकी कुल लागत करीब 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार रुपये थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने किया किडनी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 24 जून को जशपुर जिला हॉस्पिटल में किडनी डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ (Jashpur Health Minister Singhdeo Kidney Dialysis Unit) किए. किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस की सुविधा अब जशपुर जिला अस्पताल में नि:शुल्क दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया. जिला अस्पताल में करीब 35 लाख की लागत से 5 डायलिसिस मशीन लगाई गई हैं.

जेल में कैदी की मौत का मामला

जशपुर जेल में विचाराधीन कैदी की मौत मामले में जांच की मांग की गई थी(Prisoner dies in Jashpur Jail) . महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी अनुराग सिंह को 3 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद 20 जुलाई को उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भाजपा के आला नेता जिला अस्पताल पहुंचे. मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी.

करंट लगने से हाथी की मौत

जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की 9 और 10 अगस्त की दरम्यानी रात मौत हो गई (Elephant dies due to Jashpur Current) थी. पंचायत के पीडीएस गोदाम में हाथी अनाज खाने पहुंचा था. हाथी अनाज खाकर जब लौट रहा था तब वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत अमडीहा का था.

Elephant dies due to Jashpur Current
जशपुर करंट से हाथी की मौत

पत्थलगांव में लगातार बाइक चोरी

पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 10 अगस्त को 6 चोरों और 4 खरीददारों को गिरफ्तार (jashpur pathalgaon bike theft) किया. आरोपियों के पास से चोरी की 16 बाइक बरामद की गई. इन शातिर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था.

jashpur pathalgaon bike theft
जशपुर पत्थलगांव बाइक चोरी

युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन

चंद्रपुर के पूर्व विधायक और जशपुर राजघराने के छोटे बेटे युद्धवीर सिंह जूदेव (छोटू बाबा) का निधन 20 सितम्बर को हो (Jashpur royal family Yudhveer Singh Judev passed away) गया. बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वो कई दिनों से बीमार थे. लीवर और किडनी में संक्रमण के बाद उनका इलाज चल रहा था.

दिव्यांग केंद्र में बच्ची से दुष्कर्म

22 सितंबर को जशपुर जिले के समर्थ दिव्यांग केंद्र के केयर टेकर और चौकीदार ने एक निःशक्त बच्ची से दुष्कर्म (Girl raped in Jashpur Divyang Center) किया. इसके अलावा 5 अन्य बच्चियों के साथ छेड़खानी की. मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था. आरोपी नशे की हालत में दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत करता था.

Girl raped in Jashpur Divyang Center
जशपुर दिव्यांग केंद्र में बच्ची से बलात्कार

दशहरे की झांकी के दौरान हादसा

पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को गांजा से भरे तेज रफ्तार एसयूवी कार ने कुचल (Pathalgaon Dussehra tableau road accident) दिया. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल ले जाया गया था. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद पत्थलगांव में माहौल गरमा गया था. घटना से नाराज लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. साथ ही पत्थलगांव के इंदिरा गांधी चौक पर चक्का जाम कर दिया था, जबकि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी थी.इतना ही नहीं मीडियाकर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया था. वही घटना के बाद तत्काल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर आक्रोशित शहरवासी एंप्लॉयमेंट मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. जिस पर मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 लाख की घोषणा की थी. आखिरकार मुआवजे की घोषणा के बाद मामला शांत हुआ था.

Pathalgaon Dussehra tableau road accident
पत्थलगांव दशहरा झांकी सड़क हादसा

नेताओं में माइक छीनाझपटी और धक्का-मुक्की का मामला

24 अक्टूबर को जसपुर शहर के वशिष्ठ कमेटी हॉल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर विवाद हुआ. जिसमे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के भाषण के दौरान उनके हाथों से माइक छीन ली गई. धक्का-मुक्की हुई, अराजकता का माहौल छा गया था. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर भाषण शुरू कर दिया था. इसी बीच की अचानक कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन उन्हें मंच पर ही धक्का देते हुए माइक छीन लिया और स्टेज पर ही धकियाना शुरू कर दिया था. दूसरे कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए. फिर मंच पर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस मामले को लेकर कांग्रेस की प्रदेश भर में जमकर किरकिरी हुई थी.

103 गायब मोबाइल वापस लौटाये गये

जशपुर पुलिस ने विश्वास कार्यक्रम के तहत 26 अक्टूबर को रक्षित पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में चोरी या गुम हुए लगभग 10 लाखों रुपये से अधिक के मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस लौटाए. कुल 103 मोबाइलों को उनके मालिकों को वापस लौटाया गया है.

year ender 2021 memories of Jashpur
जशपुर की घटनाएं

बीएसएनएल सिम से लाखों की ठगी

जिला पंचायत के उपायुक्त को बीएसएनएल सिम के केवाईसी का झांसा देकर शातिर ठगों ने उनके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए उड़ा लिए थे. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

जिले के कांसाबेल में 15 दिसंबर को टांगर गांव जाने वाली सड़क पर हुए हादसे में युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 को जाम कर दिया था. परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन मान गए और हंगामा शांत हुआ.

Last Updated : Dec 27, 2021, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.