जशपुर: छत्तीसगढ़ में टोनही प्रताड़ना के खिलाफ सख्त कानून है. बावजूद इसके प्रदेश में ऐसे मामलों सामने आते रहते हैं. महिला दिवस से महज एक दिन पहले जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के कोकियाखार में अंधविश्वास में जकड़े ग्रामीणों ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. ग्रामीणों ने गांव की एक महिला पर टोनही होने का आरोप लगाते हुए पहले तो उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद महिला के बाल पकड़ उसे घर से बाहर निकाला, फिर वहां मौजूद महिला और पुरुषों ने महिला के लात-घूसों से जमकर पीटा.
मारपीट से पहले बुलाई गई थी सभा
पुलिस अब हरकत में आई है. पुलिस ने वारदात में शामिल कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है. कोतबा चौकी के कोकियाखार के उपसरपंच की बेटी की तबीयत करीब एक महीने से खराब रहती थी. गांव वालों के मुताबिक बच्ची अजीब-अजीब हरकतें कर रही थी. कई बार बच्ची अजीब सी बातें भी करती थी. जिसपर बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने 5 मार्च को एक सभा बुलाई. सभा में एक तांत्रिक को भी बुलाया गया.
एक तरफ दुनिया मना रही थी वुमंस डे, तो जशपुर में एक महिला हो रही थी जुल्म की शिकार
तांत्रिक को पता लगाने के लिए बुलाया गया था कि उपसरपंच की बेटी ऐसी हरकतें क्यों करती है. सभा में तांत्रिक ने कुछ तामझाम करने के बाद एक महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाया. उसने बताया कि पीड़ित महिला ने बच्ची पर जादू-टोना किया है.
सभा के दो दिन बाद महिला से मारपीट
सभा के दो दिन बाद 7 मार्च को दर्जनों लोगों के साथ उपसरपंच का परिवार उस महिला के घर पहुंचा. घर का दरवाजा नहीं खोलने पर सभी ने महिला के घर के दरवाजे को तोड़ दिया और घर के अंदर घुस महिला के बाल खींचकर उसे बाहर निकाला. उपसरपंच के परिवार के साथ गए सभी लोगों ने महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. जब मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने इस केस में अनिरुद्ध यादव, शारदा यादव, जितेंद्र यादव, अंजली यादव, उषा चौहान, विनय यादव, पुरन्दर,गोली, परमानंद, जामझोरेन, विनीता, रानी, रमेश यादव, गोलू यादव, गांव के बैगा के खिलाफ केस दर्ज कर सभी की तलाश कर रही है. एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने कहा है कि केस में सभी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.