जशपुर : प्रशासन जिलेभर में दर्जनभर से अधिक शराबी शिक्षकों को निलंबित करने के बाद भी उन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. शराबी शिक्षक स्कूलों में शराब पीकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिले से सामने आया है.
शराब के नशे में धुत दिख रहा यह शिक्षक दुलदुला जनपद के मकरीबंधा प्राथमिक शाला का है. शिक्षक का नाम मनसाय पैकरा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने शराब पी है, तब शिक्षक ने इस बात पर हामी भरते हुए कहा- हां थोड़ी सी पी ली है.
पढ़ें : नारायणपुर : नक्सलियों ने किए 2 IED ब्लास्ट, सूझ-बूझ से बची जवानों की जान
'बच्चों का भविष्य खतरे में'
वीडियो में देख सकते हैं कि शराबी शिक्षक बिना होमवर्क चेक किए ही सही का चिन्ह लगा रहा है. वहीं स्कूल के प्रधानपाठक का कहना है कि शराबी शिक्षक की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. बार-बार मना करने के बाद भी शिक्षक मनसाय पैकरा शराब पीना नहीं छोड़ता है बल्कि और अधिक शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. उन्होंने बताया कि इस शिक्षक की कार्यप्रणाली और लापरवाही से हम शर्मिंदा हैं.
बदहाल शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल
मामले में जिलाशिक्षा अधिकारी ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बहरहाल, इस शराबी शिक्षक की तस्वीर ने जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी शराबी शिक्षक मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.