जशपुर: जिले में लॉकडाउन (lockdown in jashpur) में दी गई छूट के बाद कलेक्टर महादेव कावरे (jashpur collector mahadev Kawre) ने रविवार sunday total lockdown को जिले में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाने की घोषणा की है. इस दौरान अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने आम लोगों को कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की है.
कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिले में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई. पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आई कमी को लेकर कलेक्टर ने लॉकडाउन आदेश में संशोधित करते हुए दुकानों को सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी. वहीं रविवार को होने वाले टोटल लॉकडाउन को भी हटा दिया था, लेकिन संक्रमण बढ़ने के संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया.
जशपुर में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहे कोरोना के केस, अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त
रविवार को जिले में टोटल लॉकडाउन
कलेक्टर महादेव कावरे ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. कलेक्टर ने बताया कि रविवार को टोटल लॉकडाउन को लेकर लोगों में थोड़ी संशय की स्थिति बनी हुई थी, जिसे लेकर स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं.
आपातकालीन सेवाएं रहेगी चालू
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पंप आदि सेवाओं को छूट दी गई है. इसके अलावा अन्य सभी गतिविधियों को बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.