जशपुर: जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय ओपन शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसका रविवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. इस दौरान कलेक्टर ने शतरंज संघ के गठन की बात कही है.
होगा शतरंज संघ का गठन: कलेक्टर
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि जशपुर में शतंरज के खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला शतरंज संघ का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य जिले में शतरंज के खेल को बढ़ावा देना है.
185 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में चार राज्यों के 185 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिनमें 9 साल से लेकर 65 साल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही प्रतियोगिता में लड़कियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भिलाई के धनंजय ने 8 अंक पाकर 35 हजार का इनाम जीता. वहीं महिला विंग की पूजा बघेल ने 10 हजार का इनाम अपने नाम किया है.