जशपुर: जिले में रविवार को कवि साहित्यकार ठाकुर पूरन सिंह स्मृति सूत्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान हिंदी और उर्दू के दो साहित्यकारों और कवियों को दिया गया. साथ ही इस अवसर पर कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया गया.
सूत्र सम्मान जगदलपुर की ओर से ठाकुर पूरन सिंह की स्मृति में देश में हर साल हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट युवा साहित्यकारों और कवियों को प्रदान किया जाता है.
इस दौरान SDM और कार्यक्रम के समन्वयक दशरथ राजपूत ने बताया कि 'सन् 2018 और 2019 का सूत्र सम्मान राजस्थान जोधपुर के युवा कवि माधव राठौड़, छत्तीसगढ़ कोरबा के कवि भास्कर चौधुरी को दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह जशपुर के लिए सम्मान की बात है कि 'इस साल सूत्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन इस जिले में किया गया. जिसमे देश भर के तमाम कवि शामिल हुए'. उन्होंने कहा कि 'साहित्य समाज का दर्पण है जो की समाज को एक नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है'.
पढ़ें- पहाड़ी कोरवा जनजाति के युवक की ठंड से मौत, मामले की लीपापोती में जुटा प्रशासन
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि डॉ. सुधीर सक्सेना,वरिष्ठ लेखिका संतोष झांझी, कवि आलोचक नासिर अहमद सिंकदर, राजस्थान के कवि माधव राठौड़, भास्कर चौधुरी कोरबा और कवि साहित्यकार गेंदलाल शुक्ला मौजूद रहे.