जशपुर : बहन के घर राखी बंधवाने पहुंचे भाई को क्या पता था कि आज उसे राखी बंधवाना महंगा पड़ जाएगा. पैसे को लेकर साला-जीजा में हुए विवाद में आरोपी जीजा ने कुल्हाड़ी से साले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
कुल्हाड़ी से किए गए हमले में साले के गले में गंभीर चोट आई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. भाई संजय राम अपनी मां के साथ बहन के घर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए झारखंड के अमेराटोली से आया था. साले ने खुद को बेरोजगार बताते हुए नया काम शुरू करने के लिए जीजा से पैसे की मांग की थी.
पढ़ें: सरगुजा : सिगरेट पीने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने साथियों के साथ परिवार पर किया जानलेवा हमला
इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी देवनारायण ने घर के आंगन में रखी कुल्हाड़ी से अपने साले पर हमला कर दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.