जशपुर: बगीचा जनपद कार्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बालिकाओं को सैनेटरी किट दी गई है. एसडीएम की पहल परअनुविभाग में 10 जगहों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. 2 हजार से अधिक बालिका और युवतियों को 'हमर अंचरा' कार्यक्रम के तहत सैनेटरी पैड दी गई.
SPECIAL: ये हैं बालोद के 'पैडमैन', महिलाओं को आजीवन देंगे मुफ्त में सैनेटरी पैड
2 हजार बालिकाओं को सैनेटरी पैड दिया गया
एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने जनसहयोग से 'हमर अंचरा' कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम में 11 बिंदुओं पर जनसेवा के लिए जनसहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है. किशोरियों को सैनेटरी पैड गिफ्ट किया जा रहा. यह कार्यक्रम विकासखंड के 10 जगहों पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों बालिका और युवतियां शिरकत की.
ईटीवी भारत की खबर देख पूजा ने महिलाओं को बांटे पैड, कहा- 'ऐसी रिपोर्टिंग को सलाम'
300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट
बगीचा विकासखंड मुख्यालय में लगभग 300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट की गई. एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों से चर्चा की. एसडीएम ने महिलाओं से जुड़ी कई तरह की जानकारियां दी. एसडीएम ने किशोरियों को मानसिक रूप से तैयार होने के गुर सिखाए.