ETV Bharat / state

महिला दिवस: SDM ने 2000 किशोरी और महिलाओं को भेंट किए सैनेटरी पैड - सैनेटरी पैड का हैप्पी किट भेंट

जशपुर के बगीचा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. 'हमर अंचरा' कार्यक्रम के तहत 2 हजार महिला और युवतियों को सैनेटरी पैड का हैप्पी किट दिया गया.

sdm-presents-sanitary-pads-to-adolescent-girls-on-international-womens-day-in-jashpur
SDM ने 2000 किशोरी और महिलाओं भेंट की सैनेटरी पैड
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:50 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 8:39 PM IST

जशपुर: बगीचा जनपद कार्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बालिकाओं को सैनेटरी किट दी गई है. एसडीएम की पहल परअनुविभाग में 10 जगहों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. 2 हजार से अधिक बालिका और युवतियों को 'हमर अंचरा' कार्यक्रम के तहत सैनेटरी पैड दी गई.

SDM ने 2000 किशोरी और महिलाओं भेंट की सैनेटरी पैड

SPECIAL: ये हैं बालोद के 'पैडमैन', महिलाओं को आजीवन देंगे मुफ्त में सैनेटरी पैड

2 हजार बालिकाओं को सैनेटरी पैड दिया गया
एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने जनसहयोग से 'हमर अंचरा' कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम में 11 बिंदुओं पर जनसेवा के लिए जनसहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है. किशोरियों को सैनेटरी पैड गिफ्ट किया जा रहा. यह कार्यक्रम विकासखंड के 10 जगहों पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों बालिका और युवतियां शिरकत की.

SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
किशोरी और महिलाओं सैनेटरी पैड भेंट किया

ईटीवी भारत की खबर देख पूजा ने महिलाओं को बांटे पैड, कहा- 'ऐसी रिपोर्टिंग को सलाम'

300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट
बगीचा विकासखंड मुख्यालय में लगभग 300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट की गई. एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों से चर्चा की. एसडीएम ने महिलाओं से जुड़ी कई तरह की जानकारियां दी. एसडीएम ने किशोरियों को मानसिक रूप से तैयार होने के गुर सिखाए.

SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
SDM ने 2000 किशोरियों को भेंट किया सैनेटरी पैड
समूह से खरीद कर निशुल्क वितरणएसडीएम ज्योति बबली कुजूर लंबे समय से महिला उत्थान और महिलाओं के हित में काम कर रही हैं. दुलदुला की जनपद सीईओ रहते हुए उन्होंने महिलाओं का स्व सहायता समूह बनाया. महिलाओं को सैनेटरी पैड बनाने के काम से जोड़ा. अब स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सैनेटरी पैड खरीदकर फ्री में वितरण किया जा रहा है.
SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
जशपुर के बगीचा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
'हमर अंचरा' कार्यक्रम का आयोजन

जशपुर: बगीचा जनपद कार्यालय में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बालिकाओं को सैनेटरी किट दी गई है. एसडीएम की पहल परअनुविभाग में 10 जगहों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. 2 हजार से अधिक बालिका और युवतियों को 'हमर अंचरा' कार्यक्रम के तहत सैनेटरी पैड दी गई.

SDM ने 2000 किशोरी और महिलाओं भेंट की सैनेटरी पैड

SPECIAL: ये हैं बालोद के 'पैडमैन', महिलाओं को आजीवन देंगे मुफ्त में सैनेटरी पैड

2 हजार बालिकाओं को सैनेटरी पैड दिया गया
एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने जनसहयोग से 'हमर अंचरा' कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम में 11 बिंदुओं पर जनसेवा के लिए जनसहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है. किशोरियों को सैनेटरी पैड गिफ्ट किया जा रहा. यह कार्यक्रम विकासखंड के 10 जगहों पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों बालिका और युवतियां शिरकत की.

SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
किशोरी और महिलाओं सैनेटरी पैड भेंट किया

ईटीवी भारत की खबर देख पूजा ने महिलाओं को बांटे पैड, कहा- 'ऐसी रिपोर्टिंग को सलाम'

300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट
बगीचा विकासखंड मुख्यालय में लगभग 300 किशोरियों को सैनेटरी पैड भेंट की गई. एसडीएम ज्योति बबली कुजूर ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों से चर्चा की. एसडीएम ने महिलाओं से जुड़ी कई तरह की जानकारियां दी. एसडीएम ने किशोरियों को मानसिक रूप से तैयार होने के गुर सिखाए.

SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
SDM ने 2000 किशोरियों को भेंट किया सैनेटरी पैड
समूह से खरीद कर निशुल्क वितरणएसडीएम ज्योति बबली कुजूर लंबे समय से महिला उत्थान और महिलाओं के हित में काम कर रही हैं. दुलदुला की जनपद सीईओ रहते हुए उन्होंने महिलाओं का स्व सहायता समूह बनाया. महिलाओं को सैनेटरी पैड बनाने के काम से जोड़ा. अब स्व-सहायता समूह की महिलाओं से सैनेटरी पैड खरीदकर फ्री में वितरण किया जा रहा है.
SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
जशपुर के बगीचा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
SDM presents sanitary pads to adolescent girls on International Womens Day in jashpur
'हमर अंचरा' कार्यक्रम का आयोजन
Last Updated : Mar 8, 2021, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.