जशपुर : करीब एक साल से बंद पड़े स्कूलों के ताले आज से खोल दिए गए हैं. शहर के सबसे पुराने स्कूल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई की शुरुआत हो गई है. विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया. स्कूल प्रशासन ने बच्चों को मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी निर्देशित किया.
लौटी रौनक: 'ऑनलाइन क्लासेस से परेशान थे, अब खुलकर टीचर्स से सवाल पूछेंगे'
4 घंटे ही खुलेंगे स्कूल
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जी टोप्पो ने बताया कि सिर्फ 4 घंटे ही स्कूल खुलेंगे. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज किया जा रहा है. बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क का प्रयोग करने को कहा गया है.
स्कूल खुलने के पहले दिन छात्रों की संख्या कम नजर आई. आस-पास के ग्रामीण अंचल से आए बच्चों को रहने की तकलीफ होने लगी है. छात्रावास पूरी तरह से खुल नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण अंचल के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्राचार्य ने छात्रावास खुलने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही है.