ETV Bharat / state

घर छोड़ने के बहाने सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म - कुनकुरी एसडीओपी

जशपुर के कुनकुरी में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के सहेली के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

Police Station Kunkuri
पुलिस थाना कुनकुरी
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:54 PM IST

जशपुर: जिले के कुनकुरी में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की सहेली के भाई ने घर छोड़ने के बहाने जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती से दुष्कर्म

पढ़ें- जशपुर: पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और संदिग्ध मौत को लेकर कैंडल मार्च, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को युवती अपनी सहेली से मिलने के लिए उसके घर गई हुई थी. काफी देर तक सहेली के साथ रहने के बाद, घर वापस जाने के लिए निकली. इसी दौरान सहेली का भाई आशीष लकड़ा उसके पास आया और युवती को घर तक छोड़ने की बात कहकर बाइक में बैठा लिया. इससे पहले कि पीड़िता कुछ समझ पाती आरोपी बाइक को घर की तरफ न ले जाकर जंगल की ओर ले गया. यहां उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया और किसी को न बताने की धमकी देते हुए घर छोड़ कर फरार हो गया.
5 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि सहेली के भाई ने बाइक से घर छोड़ने का झांसा देकर युवती का अपहरण कर लिया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए,आरोपी आशीष लकड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें जिले के सन्ना में पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म के बाद संदिग्ध मौत के मामले में राजनीति गरमाई हुई है. जिसे लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.

जशपुर: जिले के कुनकुरी में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की सहेली के भाई ने घर छोड़ने के बहाने जंगल ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती से दुष्कर्म

पढ़ें- जशपुर: पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और संदिग्ध मौत को लेकर कैंडल मार्च, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुमार ने बताया कि 2 अक्टूबर को युवती अपनी सहेली से मिलने के लिए उसके घर गई हुई थी. काफी देर तक सहेली के साथ रहने के बाद, घर वापस जाने के लिए निकली. इसी दौरान सहेली का भाई आशीष लकड़ा उसके पास आया और युवती को घर तक छोड़ने की बात कहकर बाइक में बैठा लिया. इससे पहले कि पीड़िता कुछ समझ पाती आरोपी बाइक को घर की तरफ न ले जाकर जंगल की ओर ले गया. यहां उसने पीड़िता से दुष्कर्म किया और किसी को न बताने की धमकी देते हुए घर छोड़ कर फरार हो गया.
5 लाख के इनामी नक्सली की मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि सहेली के भाई ने बाइक से घर छोड़ने का झांसा देकर युवती का अपहरण कर लिया था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए,आरोपी आशीष लकड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए, गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें जिले के सन्ना में पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म के बाद संदिग्ध मौत के मामले में राजनीति गरमाई हुई है. जिसे लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर कार्रवाई की भी मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.