ETV Bharat / state

जशपुर में लॉकडाउन की वजह से डाकघर ने असाइनमेंट लेने से किया मना, छात्र परेशान - जशपुर में लॉकडाउन

रायपुर भिलाई जैसे शहर के कॉलेज में जिले के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट की उत्तर पुस्तिका डाक के माध्यम से मंगवाई गई है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से डाकघर ने असाइमेंट लेने से मना कर दिया. जिससे स्टूडेंट परेशान हैं.

post office refused to take the assignment
डाकघर ने असाइनमेंट लेने से किया मना
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:52 PM IST

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान बीएड की ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा करने के लिए भटकना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ सरकारी दस्तावेजों को डाकघर के माध्यम से लाने ले जाने की अनुमति दी है. जिस कारण बीएड के ऑनलाइन क्लास के असाइनमेंट को रायपुर भिलाई जैसे महानगरों में भेजने के लिए स्टूडेंट्स के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. वहीं मीडिया के हस्तक्षेप के बाद डाकघर के अधिकारियों ने असाइमेन्ट लेने को तैयार हो गए, लेकिन निर्धारित समय असाइमेंट पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं ली.

डाकघर ने असाइनमेंट लेने से किया मना

रायपुर भिलाई जैसे महानगरों के कॉलेज में जिले के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट की उत्तर पुस्तिका को डाक के माध्यम से मंगवाई गई है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जारी किए गए आदेश के कारण डाकघर प्रबंधन इन उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट करने से मना कर रहा है. जिस कारण छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजन उत्तर पुस्तिका कॉलेज भेजने के लिए भटक रहे हैं.

जशपुर में ई-कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारियां

1 साल बर्बाद होने का डर

जशपुर के शहर के रहने वाले महेश्वर निराला ने बताया कि वह स्वयं दुर्ग यूनिवर्सिटी में बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के बाद उत्तर पुस्तिका को उन्हें डाक के माध्यम से भिलाई के एमजे महाविद्यालय भेजना था. लेकिन डाकघर द्वारा उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि 22 मई जमा करने की अंतिम तिथि मिली है. समय पर असाइनमेंट जमा नहीं होने से उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब उन्हें इस असाइनमेंट जमा करने के लिए निजी वाहन से 500 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.

असाइनमेंट जमा करने से डाकघर ने किया मना

वहीं शहर के प्रधान डाकघर में उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट करने पहुंचे शहर के सिविल लाइन निवासी सुनील सिन्हा ने बताया कि उनकी दो बेटियां भिलाई के एमजे कॉलेज में बीएड कर रही है. दूसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन पढ़ाई पूरी होने के बाद महाविद्यालय ने उत्तर पुस्तिका को 22 मई तक कॉलेज में जमा करने का निर्देश दिया है. लेकिन लॉकडाउन में कलेक्टर के आदेश में सिर्फ सरकारी दस्तावेज को पोस्ट के लिए स्वीकार करने का हवाला देते हुए पोस्ट ऑफिस ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया.

जशपुर के सभी ग्राम पंचायतों तक डीजी पे के माध्यम से पैसा पहुंचा रही बैंक सखी

समय पर डाक पहुंचना मुश्किल

जशपुर डाकघर के पोस्ट मास्टर लक्ष्मी प्रधान ने बताया कि जशपुर से डाक बस के माध्यम से भेजे जाते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बसें चल नहीं रही है, उन्होंने बताया कि डाक लेने के लिए रायगढ़ और अन्य स्थानों से निजी गाड़ियां आती है. जो हफ्ते में एक दिन ही आ आती है. 1 से 2 दिन में डाक का समय पर पहुंचा पाना मुश्किल है. स्पीड पोस्ट को बंद नहीं किया गया है. डाकघर तो असाइनमेंट ले लिया जाएगा, लेकिन समय पर असाइनमेंट कॉलेज पहुंच जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है.

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान बीएड की ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट जमा करने के लिए भटकना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने सिर्फ सरकारी दस्तावेजों को डाकघर के माध्यम से लाने ले जाने की अनुमति दी है. जिस कारण बीएड के ऑनलाइन क्लास के असाइनमेंट को रायपुर भिलाई जैसे महानगरों में भेजने के लिए स्टूडेंट्स के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. वहीं मीडिया के हस्तक्षेप के बाद डाकघर के अधिकारियों ने असाइमेन्ट लेने को तैयार हो गए, लेकिन निर्धारित समय असाइमेंट पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं ली.

डाकघर ने असाइनमेंट लेने से किया मना

रायपुर भिलाई जैसे महानगरों के कॉलेज में जिले के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को असाइनमेंट की उत्तर पुस्तिका को डाक के माध्यम से मंगवाई गई है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से जारी किए गए आदेश के कारण डाकघर प्रबंधन इन उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट करने से मना कर रहा है. जिस कारण छात्र-छात्राओं सहित उनके परिजन उत्तर पुस्तिका कॉलेज भेजने के लिए भटक रहे हैं.

जशपुर में ई-कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को रोजगार के बारे में दी गई जानकारियां

1 साल बर्बाद होने का डर

जशपुर के शहर के रहने वाले महेश्वर निराला ने बताया कि वह स्वयं दुर्ग यूनिवर्सिटी में बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं. ऑनलाइन क्लास के बाद उत्तर पुस्तिका को उन्हें डाक के माध्यम से भिलाई के एमजे महाविद्यालय भेजना था. लेकिन डाकघर द्वारा उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जा रहा. उन्होंने बताया कि 22 मई जमा करने की अंतिम तिथि मिली है. समय पर असाइनमेंट जमा नहीं होने से उनका 1 साल बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अब उन्हें इस असाइनमेंट जमा करने के लिए निजी वाहन से 500 किलोमीटर का सफर तय करना होगा.

असाइनमेंट जमा करने से डाकघर ने किया मना

वहीं शहर के प्रधान डाकघर में उत्तर पुस्तिका को स्पीड पोस्ट करने पहुंचे शहर के सिविल लाइन निवासी सुनील सिन्हा ने बताया कि उनकी दो बेटियां भिलाई के एमजे कॉलेज में बीएड कर रही है. दूसरे सेमेस्टर की ऑनलाइन पढ़ाई पूरी होने के बाद महाविद्यालय ने उत्तर पुस्तिका को 22 मई तक कॉलेज में जमा करने का निर्देश दिया है. लेकिन लॉकडाउन में कलेक्टर के आदेश में सिर्फ सरकारी दस्तावेज को पोस्ट के लिए स्वीकार करने का हवाला देते हुए पोस्ट ऑफिस ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया.

जशपुर के सभी ग्राम पंचायतों तक डीजी पे के माध्यम से पैसा पहुंचा रही बैंक सखी

समय पर डाक पहुंचना मुश्किल

जशपुर डाकघर के पोस्ट मास्टर लक्ष्मी प्रधान ने बताया कि जशपुर से डाक बस के माध्यम से भेजे जाते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से बसें चल नहीं रही है, उन्होंने बताया कि डाक लेने के लिए रायगढ़ और अन्य स्थानों से निजी गाड़ियां आती है. जो हफ्ते में एक दिन ही आ आती है. 1 से 2 दिन में डाक का समय पर पहुंचा पाना मुश्किल है. स्पीड पोस्ट को बंद नहीं किया गया है. डाकघर तो असाइनमेंट ले लिया जाएगा, लेकिन समय पर असाइनमेंट कॉलेज पहुंच जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.