ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक, पुलिस ने रोका - corona in india

कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते 19 लोगों को पुलिस ने रोका और उनके स्वास्थ्य की जांच की.

19 youths from Korba from Bengal
19 युवकों को पुलिस ने रोका की रहने खाने की व्यवस्था
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Apr 3, 2020, 7:35 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान कोरबा से पश्चिम बंगाल अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकले 19 युवकों को जशपुर पुलिस ने झारखण्ड की सीमा पर रोक लिया. इन सभी लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था कर उन्हें लाॅक डाउन खत्म होने तक यही रखने की हिदायत दी गई है. इससे पहले प्रशासन की टीम ने इन सभी युवकों के स्वास्थ्य की जांच कराया.

Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
स्वास्थय विभाग कर रहा हैं जांच
Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
पुलिस ने की खाने पीने की व्यवस्था

कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते हिदायतुल्ला ने बताया कि कोरबा में कुछ दिन फेरी का काम करने के बाद उन्होंने पैसे घर भेज दिये थे जिसके बाद अचानक एक दिन का लॉकडाउन की घोषणा हो गई और फिर उसे बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया और अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का समय बढ़ता देख कर घबरा गए क्योंकि पैसे की कमी थी, ऐसे में उन सभी ने फैसला लिया कि जो भी पैसे बचे हैं उसका पेट्रोल भरवा कर घर लौट जाएं. कोरबा से पश्चिम बंगाल के लिए 7 बाइक में 19 युवक रवाना हो गए.

Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
कोरबा से बंगाल जाते 19 युवक
लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक
जैसे ही उन्होंने जशपुर की सीमा में प्रवेश किया, पुलिस की टीम ने उन्हें रोक लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि कुछ बाइक सवार एक युवकों का दल राष्ट्रीय राजमार्ग में देखा गया है. सूचना पर शहर की सीमा पर स्थित गिरांग मोड़ पर पुलिस की पेट्रोलिग टीम को भेजा गया. यहां यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर द्वारा घोलेंग की ओर से आ रहे 7 बाइक को रोक कर पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि वे कोरबा से पश्चिम बंगाल के जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी युवकों को रोक कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है साथ ही सभी के खाने-पीने का प्रबंध करने के साथ अस्थायी रूप से बनाए गए शिविर में रहने की व्यवस्था की है.

जशपुर: कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान कोरबा से पश्चिम बंगाल अपने गांव जाने के लिए बाइक से निकले 19 युवकों को जशपुर पुलिस ने झारखण्ड की सीमा पर रोक लिया. इन सभी लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था कर उन्हें लाॅक डाउन खत्म होने तक यही रखने की हिदायत दी गई है. इससे पहले प्रशासन की टीम ने इन सभी युवकों के स्वास्थ्य की जांच कराया.

Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
स्वास्थय विभाग कर रहा हैं जांच
Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
पुलिस ने की खाने पीने की व्यवस्था

कोरबा से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जाते हिदायतुल्ला ने बताया कि कोरबा में कुछ दिन फेरी का काम करने के बाद उन्होंने पैसे घर भेज दिये थे जिसके बाद अचानक एक दिन का लॉकडाउन की घोषणा हो गई और फिर उसे बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया और अब 15 अप्रैल तक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का समय बढ़ता देख कर घबरा गए क्योंकि पैसे की कमी थी, ऐसे में उन सभी ने फैसला लिया कि जो भी पैसे बचे हैं उसका पेट्रोल भरवा कर घर लौट जाएं. कोरबा से पश्चिम बंगाल के लिए 7 बाइक में 19 युवक रवाना हो गए.

Police stopped 19 youths from Korba from Bengal near jashpur
कोरबा से बंगाल जाते 19 युवक
लॉकडाउन में बंगाल स्थित अपने घर जा रहे थे 19 युवक
जैसे ही उन्होंने जशपुर की सीमा में प्रवेश किया, पुलिस की टीम ने उन्हें रोक लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि कुछ बाइक सवार एक युवकों का दल राष्ट्रीय राजमार्ग में देखा गया है. सूचना पर शहर की सीमा पर स्थित गिरांग मोड़ पर पुलिस की पेट्रोलिग टीम को भेजा गया. यहां यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर द्वारा घोलेंग की ओर से आ रहे 7 बाइक को रोक कर पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि वे कोरबा से पश्चिम बंगाल के जाने के लिए बाइक से रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि सभी युवकों को रोक कर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है साथ ही सभी के खाने-पीने का प्रबंध करने के साथ अस्थायी रूप से बनाए गए शिविर में रहने की व्यवस्था की है.
Last Updated : Apr 3, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.