ETV Bharat / state

घर ही बन रहा था 'चिता', 'भगवान' बनकर आए पुलिसवालों ने बचाई जान - जल गया घर का सामान

भागलपुर मार्ग पर अधिवक्ता नित्यानंद यादव के घर के बाहरी हिस्से में आग लग गई थी. पुलिस ने अंदर पत्नी के साथ सो रहे नित्यानंद यादव को न सिर्फ जगाया बल्कि सुरक्षित बाहर तक लेकर आए.

घर में लगी आग
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:17 PM IST

जशपुर: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो याद होगा आपको, जब वहां की पुलिस ने चलती बाइक में आग लगने पर दो लोगों की जान बचाई थी. अब आप मिलिए छत्तीसगढ़ की पुलिस से, जो उस वक्त दंपति के लिए 'भगवान' बनकर आई, जब उनका घर ही 'चिता' का रूप ले चुका था. ये खबर पुलिसवालों के प्रति आपका नजरिया बदलेगी.

भगवान बनकर आए पुलिसवालों ने बचाई जान

भागलपुर मार्ग पर अधिवक्ता नित्यानंद यादव के घर के बाहरी हिस्से में आग लग गई थी. नित्यानंद अपनी पत्नी के साथ अंदर वाले हिस्से में सो रहे थे कि वहां से पुलिस की गश्त पार्टी निकली. पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि घर का बाहरी हिस्सा जल रहा है और तेज धुआं उठ रहा है तो वे वहीं रुक गए. पुलिस ने अंदर पत्नी के साथ सो रहे नित्यानंद यादव को न सिर्फ जगाया बल्कि सुरक्षित बाहर तक लेकर आए.

जल गया घर का सामान
नित्यानंद यादव ने बताया कि पुलिस अगर न होती तो वे जिंदा न बच पाते. जब तक फायर ब्रिगेड आती घर की लाइब्रेरी, 2 मोटर साइकिल, टीवी, कूलर और अन्य एलेक्ट्रॉनिक्स सामान शार्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो चुके थे. पुलिस की मदद से दंपति घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल पाए.

पेट्रोलिंग के दौरान मौजूद सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान भागलपुर की ओर पेट्रोलिंग चल रही थी तभी एक घर में उन्होंने आग लगी देखी. उन्होंने बताया कि आधे घंटे की कोशिश के बाद उन्होंने पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला.

जशपुर: उत्तर प्रदेश का एक वीडियो याद होगा आपको, जब वहां की पुलिस ने चलती बाइक में आग लगने पर दो लोगों की जान बचाई थी. अब आप मिलिए छत्तीसगढ़ की पुलिस से, जो उस वक्त दंपति के लिए 'भगवान' बनकर आई, जब उनका घर ही 'चिता' का रूप ले चुका था. ये खबर पुलिसवालों के प्रति आपका नजरिया बदलेगी.

भगवान बनकर आए पुलिसवालों ने बचाई जान

भागलपुर मार्ग पर अधिवक्ता नित्यानंद यादव के घर के बाहरी हिस्से में आग लग गई थी. नित्यानंद अपनी पत्नी के साथ अंदर वाले हिस्से में सो रहे थे कि वहां से पुलिस की गश्त पार्टी निकली. पेट्रोलिंग टीम ने देखा कि घर का बाहरी हिस्सा जल रहा है और तेज धुआं उठ रहा है तो वे वहीं रुक गए. पुलिस ने अंदर पत्नी के साथ सो रहे नित्यानंद यादव को न सिर्फ जगाया बल्कि सुरक्षित बाहर तक लेकर आए.

जल गया घर का सामान
नित्यानंद यादव ने बताया कि पुलिस अगर न होती तो वे जिंदा न बच पाते. जब तक फायर ब्रिगेड आती घर की लाइब्रेरी, 2 मोटर साइकिल, टीवी, कूलर और अन्य एलेक्ट्रॉनिक्स सामान शार्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो चुके थे. पुलिस की मदद से दंपति घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल पाए.

पेट्रोलिंग के दौरान मौजूद सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान भागलपुर की ओर पेट्रोलिंग चल रही थी तभी एक घर में उन्होंने आग लगी देखी. उन्होंने बताया कि आधे घंटे की कोशिश के बाद उन्होंने पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला.

Intro:इन पुलिस कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर बचाई दो व्यक्ति को ज़िंदा जलने से बाल-बाल बचे पति पत्नी
 

जशपुर पुलिस को अक्सर लोग यही कहते है की हमेसा लेट आती है लेकिन यहाँ सिन अलग है , शहर के भागलपुर मोहल्ले में बीती रात आग में झुलसने से पुलिस कर्मियों ने दो लोगो को बचाया, ओर सुरक्षित बाहर निकाल लिया,

दरअसल शहर के भागलपुर मार्ग पर अधिवक्ता नित्यानंद यादव के घर के बाहर के जिससे में आग लग गई अधिवक्ता नित्यानंद यादव अपनी धर्म पत्नी के साथ घर में ही थे , उन्हें पताही नही था की घर के अगले हिस्से में भीषण आग लगी है , उसी दरमयान पुलिस पेट्रोलिग की वेन में सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह, जोसिक कुर्रे एसएसआई, सहित कास्टेबक शोभनाथ सिंह,रितेशबघेल, संदीप साय, पवन पैकरा,कैलाश ठाकुर रात्रि गस्त के दौरान वहाँ से गुजार रहे थे, गस्त में मौजूद इन पुलिस कर्मियों ने देखा की अधिवक्ता नित्यानंद यादव के मकान में आग लग गई है और तेज़ लपटों के साथ धुआँ उठ रहा है. इस दौरान अधिवक्ता नित्यानंद घर के अंतिम छोर में स्थित अपने बेडरूम में पत्नी के साथ सो रहे थे और उनके अलावा घर में कोई नहीं था. पुलिस के जवानों ने उन्हें न सिर्फ़ जगाया बल्कि फ़ायर बिरगेड की गाड़ी को बुलवाकर उन्हें ज़िंदा जलने से बचाया. इस दौरान अधिवक्ता की लाइब्रेरी, दो मोटर साइकिल, टीवी, कूलर और अन्य एलेक्ट्रोनिक्स सामान शार्ट सर्किट की वजह से जलकर ख़ाक हो गए
पुलिस की मदद से अधिवक्ता दंपति मकान के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल सके,

अधिवक्ता नित्यानंद यादव ने बताया की 1,2 बजे के दरमियान वे सो रहे थे पुलिसकर्मियों ने उन्हें उठाया ओर पीछे के दरवाजे से उन्हें आग से बचा कर निकाला , उन्होंनेबताया की पूरा मकान का समान जल चुका है ओर रहने लायक नही बचा है उन्होंने बताया की पुलिस की पेट्रोलिंग के लोगो ने उन्हें बचाया नही तो उनकी जान दम घुट जाने से उनकी जान चली जाती ,

पेट्रोलिंग के दौरान मौजूद सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया की रात्रि गस्त के दौरान भागलपुर की ओर पेट्रोलिंग की जा रही थी तभी एक घर में आग लगी देखे घर में खड़ी स्कुटी में आग लगी थी, गाड़ी रोक कर मकान मालिक का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया पर आधा घंटे तक प्रयास करने के बाद भी दरवाजा किसी ने नही खोला, तब तक आग बढ़ चुकी थी, काफी रात होने से सभी लोग सो रहे थे, फिर पीछे के दरवाजे पर जा कर
तेज आवाज कर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया तब पति पत्नी उठे ओर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गए, जिसके बाद पेट्रोलिंग वाहन को भेज कर फायर बिग्रेड को बुलाया गया ओर आग पर काबू पाया गया,
बाहर हाल इन पुलिसकर्मियों की सूझबुझ से दो लोगो की जान बच गई।



बाइट नित्यानंद यादव अधिवक्ता मकान मालिक
बाइट गोरी यादव पत्नी
बाइट लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर


Body:बचाई जानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.