जशपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया शुक्रवार को जशपुर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पुनिया ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, 'लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीत एक भ्रमजाल है, जिसमें जनता फंस गई है और कभी-कभी ऐसा हो जाता है.'
बीजेपी ने मतदाताओं को किया है गुमराह
कांग्रेस के संगठन प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मतदाताओं को गुमराह कर लोकसभा चुनाव जीता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा पार्टी संगठन कर रही है. समीक्षा के आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
सरकार हर कदम पर करेगी मदद
जिले में चाय उत्पादन की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर पुनिया ने कहा कि सर्वेश्वरी समूह ने जिले में सबसे पहले चाय लगाने की शुरुआत की थी. जिसका अच्छा परिणाम मिला है. इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार यहां के किसानों की हर संभव मदद करेगी.
पर्यटन विकास पर बजट की कमी नहीं
जिले में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर पुनिया ने कहा कि सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. पर्यटन विकास के लिए बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने जो घोषणा पत्र 5 साल के कार्यकाल के लिए जारी किया है, उसे 3 महीने में ही पूरा करने की कोशिश की है. ये सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है.