ETV Bharat / state

जशपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या - कोरोना से मौत

जशपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. जिल में अब तक कुल 73 लोगों ने अपनी जान गवांई है.

corona patients increasing in jashpur
जशपुर में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:03 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:24 PM IST

जशपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों के बीच सरकारी संसाधन भी नाकाम होते नजर आ रहे हैं. जिले में बीते 48 घंटों के अंदर 7 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबकि होम आइसोलेशन में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 3 मरीज की मौत कोविड-19 अस्पताल में हो गई. इसके अलावा जिले में अब तक कुल 73 लोगों ने अपनी जान गवाई है.

जशपुर में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार (CMHO Dr. Purshottam suthar) ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते 48 घंटों में 408 करोड़ से ज्यादा मरीज मिले हैं. इनमें से 78 संक्रमित RTPCR, 30 ट्रू-नॉट और 300 मरीज रैपिड एंटीजन से पहचान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बस्तर में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी बाहर वालों को एंट्री, जवान भी होंगे क्वॉरंटाइन

जिले में 18 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

CMHO ने बताया कि जिले में हर दिन औसतन 200 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को काबू में रखने के लिए लगातार टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की गति बढ़ाई जा रही है.

11 अप्रेल से लॉकडाउन हुआ शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जशपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी और एमरजेंसी सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल, पेट्रोल पंप, पुलिस, नगर पालिका चालू रहेंगे. साथ ही दूध डेयरी विक्रेता, न्यूज पेपर हॉकर और सब्जी वालों को सुबह 6 से लेकर 9 बजे तक का समय दिया गया है. जिले की सीमाओं को सील किया गया है. झारखंड और ओडिशा से आने जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

जशपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों के बीच सरकारी संसाधन भी नाकाम होते नजर आ रहे हैं. जिले में बीते 48 घंटों के अंदर 7 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबकि होम आइसोलेशन में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं 3 मरीज की मौत कोविड-19 अस्पताल में हो गई. इसके अलावा जिले में अब तक कुल 73 लोगों ने अपनी जान गवाई है.

जशपुर में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार (CMHO Dr. Purshottam suthar) ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते 48 घंटों में 408 करोड़ से ज्यादा मरीज मिले हैं. इनमें से 78 संक्रमित RTPCR, 30 ट्रू-नॉट और 300 मरीज रैपिड एंटीजन से पहचान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बस्तर में बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी बाहर वालों को एंट्री, जवान भी होंगे क्वॉरंटाइन

जिले में 18 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

CMHO ने बताया कि जिले में हर दिन औसतन 200 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को काबू में रखने के लिए लगातार टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की गति बढ़ाई जा रही है.

11 अप्रेल से लॉकडाउन हुआ शुरू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जशपुर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी और एमरजेंसी सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल, पेट्रोल पंप, पुलिस, नगर पालिका चालू रहेंगे. साथ ही दूध डेयरी विक्रेता, न्यूज पेपर हॉकर और सब्जी वालों को सुबह 6 से लेकर 9 बजे तक का समय दिया गया है. जिले की सीमाओं को सील किया गया है. झारखंड और ओडिशा से आने जाने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.