ETV Bharat / state

जशपुर में मामूली विवाद में पड़ोसी की हत्या - जशपुर में मामूली विवाद में पड़ोसी की हत्या

जशपुर में मामूली विवाद में पड़ोसी की हत्या कर दी गई. एक शख्स ने अपने ही पड़ोसी की लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

Neighbor murder accused arrested
पड़ोसी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:18 PM IST

जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पड़ोसी आपस में उलझ गए. ग्राम रामसागर निवासी शिवराम रौतिया अपने घर के पास ही एक इमली के पेड़ के नीचे बैठा था. उसी समय उसका पड़ोसी भरत राम अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर आया और शिवराम के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शिवराम मौके पर बेहोश हो गया. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे तत्काल कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान शिवराम ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने कुनकुरी थाने में आरोपी भरत राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: राजधानी में मामूली विवाद बन रहा काल, पांच माह में 24 हत्या, देखिए रायपुर का क्राइम ग्राफ

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया ''पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के गवाहों का बयान लिया गया. शिव राम और भरत राम का जमीन विवाद चल रहा था. रास्ते के नाम पर पहले से ही विवाद था. गुस्से में आकर भरत राम ने शिव राम के सिर पर बांस के डंडे से कई बार वार कर दिया, जिससे शिवराम की मृत्यु हो गई. आरोपी भरतराम को तत्काल गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल डंडा भी जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

जशपुर: जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पड़ोसी आपस में उलझ गए. ग्राम रामसागर निवासी शिवराम रौतिया अपने घर के पास ही एक इमली के पेड़ के नीचे बैठा था. उसी समय उसका पड़ोसी भरत राम अपने हाथ में बांस का डंडा लेकर आया और शिवराम के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शिवराम मौके पर बेहोश हो गया. ग्रामीणों और परिजनों की मदद से उसे तत्काल कुनकुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान शिवराम ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने कुनकुरी थाने में आरोपी भरत राम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: राजधानी में मामूली विवाद बन रहा काल, पांच माह में 24 हत्या, देखिए रायपुर का क्राइम ग्राफ

कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया ''पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के गवाहों का बयान लिया गया. शिव राम और भरत राम का जमीन विवाद चल रहा था. रास्ते के नाम पर पहले से ही विवाद था. गुस्से में आकर भरत राम ने शिव राम के सिर पर बांस के डंडे से कई बार वार कर दिया, जिससे शिवराम की मृत्यु हो गई. आरोपी भरतराम को तत्काल गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल डंडा भी जब्त किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.