ETV Bharat / state

आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत - Rape case in Chhattisgarh

जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवती से हुए दुष्कर्म को लेकर भाजपा सांसद गोमती साय ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी इस वारदात को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी सांसद गोमती साय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची थी.

MP of Raigarh
सांसद गोमती साय
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 9:48 PM IST

जशपुर: सन्ना थाना क्षेत्र में कोरवा जनजाति की एक युवती के साथ दुष्कर्म और फिर संदिग्ध मौत की घटना को लेकर अब भाजपा बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंची. सांसद ने युवती की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या कर फांसी में लटकाने का आरोप लगाया. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जशपुर आने और उनके सरकार की करतूत देखने को कहा.

परिजनों से मिलने पहुंची सांसद गोमती साय

बताते हैं, सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

पढ़ें- पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और आत्महत्या केस की SIT करें जांच : नंदकुमार साय

नंदकुमार साय भी पहुंचे थे मिलने

घटना में अब भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय पीड़िता के गांव पहुंचे थे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार को रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया.

यह भी पढ़ें- घर छोड़ने के बहाने सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म

यहां आकर पीड़िता को दिलाएं इंसाफ

इस दौरान भाजपा सांसद गोमती साय ने युवती की हत्या को सुनियोजित तरीके से आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कांग्रेस सरकार में यहां के हालात बहुत खराब है. राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश गए, लेकिन इन्हें जशपुर आकर अपनी सरकार की करतूत देखनी चाहिए. यहां आकर वो दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाएं.

जशपुर: सन्ना थाना क्षेत्र में कोरवा जनजाति की एक युवती के साथ दुष्कर्म और फिर संदिग्ध मौत की घटना को लेकर अब भाजपा बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंची. सांसद ने युवती की मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या कर फांसी में लटकाने का आरोप लगाया. साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को जशपुर आने और उनके सरकार की करतूत देखने को कहा.

परिजनों से मिलने पहुंची सांसद गोमती साय

बताते हैं, सोनक्यारी चौकी की रहने वाली एक कोरवा युवती का दूसरे समाज के युवक से प्रेम संबंध था. इसी दौरान युवती 7 माह की गर्भवती हो गई, जिसको लेकर गांव में 27 अगस्त को बैठक रखी गई. बैठक में गर्भवती युवती को आरोपी के साथ शादी करने की बात पर चर्चा हुई, लेकिन युवक के पिता ने युवती को अपनी बहू बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवती और उसके परिजन मामले की शिकायत करने थाना जा रहे थे. तभी मामले की जानकारी पर आरोपी पक्ष के लोग युवती के घर पहुंचे और उसे बहु बनाकर अपने घर ले जाने को तैयार हो गए. जिसके बाद युवती को आरोपी पक्ष के लोग अपने घर ले गए, लेकिन दो दिन बाद गांव से एक किलोमीटर दूर एक पेड़ पर युवती का शव लटका हुआ मिला. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में की थी. परिजनों का आरोप है की युवती ने खुदकुशी नहीं की. उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इस मामले को आत्महत्या बता रही है.

पढ़ें- पहाड़ी कोरवा युवती से दुष्कर्म और आत्महत्या केस की SIT करें जांच : नंदकुमार साय

नंदकुमार साय भी पहुंचे थे मिलने

घटना में अब भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय पीड़िता के गांव पहुंचे थे और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार को रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया.

यह भी पढ़ें- घर छोड़ने के बहाने सहेली के भाई ने किया दुष्कर्म

यहां आकर पीड़िता को दिलाएं इंसाफ

इस दौरान भाजपा सांसद गोमती साय ने युवती की हत्या को सुनियोजित तरीके से आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कांग्रेस सरकार में यहां के हालात बहुत खराब है. राहुल और प्रियंका उत्तर प्रदेश गए, लेकिन इन्हें जशपुर आकर अपनी सरकार की करतूत देखनी चाहिए. यहां आकर वो दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाएं.

Last Updated : Oct 6, 2020, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.