जशपुर : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने की केंद्र सरकार ने घोषणा की है. वहीं सरकार ने ग्रीन जोन वाले जिलों में लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत देने की घोषणा की गई थी. लेकिन ओडिशा और झारखंड की सीमा होने की वजह से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन को यथावत रखने का निर्णय लिया है.
कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि, अंतर्राज्यीय सीमा होने की वजह से जिला कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. सीमावर्ती इलाके को पुलिस विभाग के सहयोग से पूरी तरह से सील किया गया है. जगह-जगह बेरिकेड्स लगाकर आने जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है. आम लोगों का भी इसमें अच्छा सहयोग मिल रहा है.
फिलहाल नहीं मिलेगी कोई बड़ी राहत
जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शामिल होने के बावजूद कोई बड़ी राहत न दिए जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि देशभर से मजदूरों के एक राज्य से दूसरे राज्य जाने का जो दृश्य आ रहा है,उससे देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ जुटने से रोकना और भी जरूरी हो गया है.
'बस सेवा शुरू नहीं की जाएगी'
उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देश और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, कुछ अति आवश्यक सेवाओं को शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि 'जिले में बस सेवा शुरू नहीं की जाएगी'.