जशपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने नीमगांव में ग्रामीण के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अपनी प्रेमिका के साथ फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने मामले के 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 17 मार्च को नीमगांव के रहने वाले जतरू राम की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही है. इसके लिए कोतवाली निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई. जांच टीम मृतक के परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने शक के रूप में हीरालाल भगत से पूछताछ शुरू की तो, उसने जांच को भटकाने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
![Four people arrested for murder in Neemgaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-hatya-khulasa-rtu-cg10014_04092020173439_0409f_1599221079_72.jpg)
16 और 17 मार्च की रात वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड का मास्टर माइंड सुरेन्द्र राम भगत है. मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी सुरेंद्र राम भगत ने अपने होने वाले ससुर एतवा पर रौब जमाने के लिए साजिश रची थी. योजना को अंजाम देने के लिए सुरेन्द्र राम ने साथियों को एक लाख रूपए देने का वायदा किया था. इसके बाद 16 और 17 मार्च की दरम्यानी रात सभी नीमगांव पहुंचें. जहां जतरू राम के घर के आंगन पर घात लगा कर बैठ गए. रात के वक्त जैसे ही जतरू बाथरूम के लिए घर से बाहर निकला आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे जतरू की मौत हो गई.
![accused were murdered on the intervening night of 16 and 17 March](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-02-hatya-khulasa-rtu-cg10014_04092020173439_0409f_1599221079_893.jpg)
मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई जाएगी पुलिस की टीम
बहरहाल, हत्याकांड की पूरी कड़ी सुलझने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी हीरालाल, रंजीत खलखो, देवनारायण यादव और राधा बाई को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में उपयोग मोबाइल और सिम समेत अन्य सामान जब्त किया है. इसके अलावा फरार आरोपी सुरेन्द्र राम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम को मुंबई भेजने की तैयारी की जा रही है.