जशपुर : शहर में ताला तोड़कर सूने मकान में चोरी करने के आरोप में दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सरगुजा जिले के रहने वाले हैं. जो शहर में रह कर मजदूरी का काम करते थे, इस दौरान वे सूने मकानों की रेकी कर लेते थे.
बदमाश रेकी करने के बाद रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी, LED TV, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए है.
चोरी की वारदातों से पुलिस भी थी परेशान
बीते कुछ महीनों से शहर में चोरी की वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. ये शातिर चोर दिन के समय लोगों के घरों की साफ-सफाई, पोताई का काम करते थे और घर की पूरी रेकी कर लेते थे.
पढ़ें :जशपुर: खुद को पुलिसवाला बता नाबालिग लड़की से किया रेप, एक गिरफ्तार
खजांचीटोली में हुई थी चोरी
जशपुर SDOP राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि शहर के खजांचीटोली में रहने वाले अनुप कुमार पाठक के घर अज्ञात चोरों ने LCD टीवी, मोबाइल, नगद 8 हजार रुपए के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी पार कर दिए थे. जिसकी रिपोर्ट अनूप पाठक ने सिटी कोतवाली में दर्ज कारवाई थी.
पढ़ें :जबरन काटे गए छात्रों के बाल, अभिभावक ने कलेक्टर से की शिकायत
मुखबिर से मिली थी सूचना
पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात में बरगीडीह का रहने वाला जावेद और अंबिकापुर निवासी राहुल का हाथ है. पुलिस ने संदेह के आधार पर बदमाशों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.