जशपुर: आकाशीय बिजली शनिवार को कहर बनकर जशपुर में गिरी. दो अलग-अलग परिवार के 9 लोग बिजली के चपेट में आ गए. इनमें से एक की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सामरबार गांव में 8 मवेशियों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया.
9 लोग घायल: ये पूरा मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है. यहां छिछली गांव में एक ही परिवार के एक ही परिवार के 6 लोग बिजली की चपेट आ गए. जिमें मां, बेटा और 4 बेटियां घायल हैं. जबकि घटना में एक बेटे की मौत हो गई. दूसरी ओर भड़िया गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली चपेट में आ गए. तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.
आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई है. इन घटनाओं में एक ही परिवार के 6 सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. फिलहाल सभी का इलाज बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. - सुनिल लकड़ा, बीएमओ बगीचा
8 मवेशियों की मौत: वहीं एक अन्य घटना बगीचा के ही सामरबार गांव में घटी है. यहां आकाशीय बिजलीकी चपेट मे आने से 8 मवेशी की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का उपचार पंडरापाठ उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. युवक मवेशी चरा रहा था, इस दौरान तेज बारिश होने लगी. वह पेड़ के नीचे जा रहा था. उसी समय आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली के झटके से युवक घायल हो गया.