ETV Bharat / state

नगर सरकार : जशपुर नगर पालिका के अहम मुद्दे, क्या है जनता की राय - जशपुर नगरपालिका

रियासत काल के समय से अस्तित्व में आए जशपुर नगरपालिका में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. सभी प्रत्याशी इन मुद्दों को लेकर जनता तक पहुंच रहे हैं. जानिए क्या है इसे लेकर जनता की राय.

jaspur nagar palika
नगर सरकार
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:17 PM IST

जशपुर : स्वतंत्रता से पहले रियासत काल में अस्तित्व में आने वाले नगरपालिका जशपुर अपने राजनीतिक कद के बूते अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल में काफी चर्चित रह चुका है. कई दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत जशपुर से की थी. 1983 में जशपुर राज परिवार के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने बतौर अध्यक्ष नगरपालिका का नेतृत्व किया था. 25 हजार मतदाताओं और 20 वार्ड वाले इस नगरपालिका को राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है.

जशपुर नगरपालिका के अहम मुद्दे


एक नजर जशपुर नगर पालिका पर

  • कुल वार्ड - 20
  • कुल मतदाता - 25 हजार

स्थानीय मुद्दे

  • पेयजल की समस्या
  • सड़क की जर्जर हालत
  • सड़क पर अतिक्रमण की समस्या
  • स्ट्रीट लाइट की कमी
  • सफाई की बदहाल स्थिति

जशपुर नगर पालिका का इतिहास

  • 1983 में कुमार दिलीप सिंह जूदेव अध्यक्ष नगरपालिका के अध्यक्ष बने.
  • कृष्ण कुमार राय, दिवंगत शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पालिका के अध्यक्ष रहे.
  • प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने नगर पालिका से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी.
  • 2014 में कांग्रेस के हीरूराम निकुंज पालिका अध्यक्ष बने.

जशपुर : स्वतंत्रता से पहले रियासत काल में अस्तित्व में आने वाले नगरपालिका जशपुर अपने राजनीतिक कद के बूते अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल में काफी चर्चित रह चुका है. कई दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत जशपुर से की थी. 1983 में जशपुर राज परिवार के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने बतौर अध्यक्ष नगरपालिका का नेतृत्व किया था. 25 हजार मतदाताओं और 20 वार्ड वाले इस नगरपालिका को राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है.

जशपुर नगरपालिका के अहम मुद्दे


एक नजर जशपुर नगर पालिका पर

  • कुल वार्ड - 20
  • कुल मतदाता - 25 हजार

स्थानीय मुद्दे

  • पेयजल की समस्या
  • सड़क की जर्जर हालत
  • सड़क पर अतिक्रमण की समस्या
  • स्ट्रीट लाइट की कमी
  • सफाई की बदहाल स्थिति

जशपुर नगर पालिका का इतिहास

  • 1983 में कुमार दिलीप सिंह जूदेव अध्यक्ष नगरपालिका के अध्यक्ष बने.
  • कृष्ण कुमार राय, दिवंगत शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पालिका के अध्यक्ष रहे.
  • प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने नगर पालिका से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी.
  • 2014 में कांग्रेस के हीरूराम निकुंज पालिका अध्यक्ष बने.
Intro:नगर पालिका जशपुर प्रोफाईल


जशपुर नगर:- स्वतंत्रता से पहले रियासत काल में अस्तित्व में आने वाले नगरपालिका जशपुर अपने राजनीति कद के बूते अविभाजित मध्यप्रदेश शासनकाल में काफी चर्चित रह चुका है। 1983 में जशपुर राज परिवार के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने बतौर अध्यक्ष नगरपालिका का नेतृत्व किया था। 25 हजार मतदाताओ और 20 वार्ड वाले इस नगरपालिका को राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है। दिलीप सिंह जूदेव के अलावा कृष्ण कुमार राय,दिवंगत शत्रुजंय प्रताप सिंह जूदेव,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज और जूदेव परिवार की बड़ी बहू श्रीमति प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने इसी नगर पालिका से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी।


Body:मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति में परचम लहराने वाले इन दिग्गज राजनेताओं ने राजनीति का कहरा,इसी नगरपालिका में सीखा है। तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय जनता पार्टी का अभेद गढ़ रहने के बाद 2014 में कांग्रेस के हीरूराम निकुंज ने भाजपा की प्रत्याशी रजनी प्रधान को शिकस्त देकर,अध्यक्ष पद पर कब्जा करके,भाजपा को करारा झटका दिया था। राजनीति के इस उंचे कद और मिडिया में जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वाले इस शहरवासियों को मुसीबत से छुटकारा नहीं मिल पाया है। इन समस्याओं के निराकरण के नाम पर शासन ने करोड़ों रूपए जरूर फूंके जा चुके है।


Conclusion:शहरवािसयों की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। गर्मी के दस्तक के साथ ही कई वार्डो में पानी के लिए टैंकर के सामने लंबी कतारें अब भी देखी जा सकती है। मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक की सड़कों में कुकुरमुत्ते की तरह उग आए अतिक्रमण ने टाउन और कंट्री प्लान को कागजों मे समेट कर रख दिया है। स्ट्रीट लाइट भी अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। कभी रात से लेकर दिन तक इसे जलते हुए देखा जा सकता है तो कभी शहर की गलियां अंधेरे में डूबे रहती है। सफाई की व्यवस्था के शोर के बीच घरों से कचरे तो लिए जा रहे हैं,लेकिन चौक चौराहे में बिखरे हुए कचरे के ढेर,स्वच्छ शहर के सपने को साकार होने से रोकते नजर आ रहे हैं।


बाइट सगिरा बानो शहरवासी
बाइट हिमांशू वर्मा शहरवासी
बाइट अशोक सोनी शहरवासी



तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.