जशपुर : स्वतंत्रता से पहले रियासत काल में अस्तित्व में आने वाले नगरपालिका जशपुर अपने राजनीतिक कद के बूते अविभाजित मध्यप्रदेश के शासनकाल में काफी चर्चित रह चुका है. कई दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत जशपुर से की थी. 1983 में जशपुर राज परिवार के कुमार दिलीप सिंह जूदेव ने बतौर अध्यक्ष नगरपालिका का नेतृत्व किया था. 25 हजार मतदाताओं और 20 वार्ड वाले इस नगरपालिका को राजनीति की पाठशाला भी कहा जाता है.
एक नजर जशपुर नगर पालिका पर
- कुल वार्ड - 20
- कुल मतदाता - 25 हजार
स्थानीय मुद्दे
- पेयजल की समस्या
- सड़क की जर्जर हालत
- सड़क पर अतिक्रमण की समस्या
- स्ट्रीट लाइट की कमी
- सफाई की बदहाल स्थिति
जशपुर नगर पालिका का इतिहास
- 1983 में कुमार दिलीप सिंह जूदेव अध्यक्ष नगरपालिका के अध्यक्ष बने.
- कृष्ण कुमार राय, दिवंगत शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव पालिका के अध्यक्ष रहे.
- प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने नगर पालिका से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी.
- 2014 में कांग्रेस के हीरूराम निकुंज पालिका अध्यक्ष बने.