जशपुर: पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पति की नाफरमानी एक महिला को मौत की कीमत देकर चुकानी पड़ी. मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
नशे में धुत थी पत्नी !
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बहनाटांगर गांव का है. जहां दोपहर में महिला का पति घर पहुंचा और खाना मांगने लगा, लेकिन उसकी पत्नी नशे में धुत थी. पत्नी को नशे में धुत देखकर पति का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी ने कबूल किया अपराध
हत्या के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, आरोपी ने भी अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है.