ETV Bharat / state

नहीं थम रहे मानव तस्करी के मामले, 4 युवकों ने मुश्किल से बचाई जान - जशपुर खबर

काम दिलवाने का झांसा देकर दलाल ने 5 युवकों को तामिलनाडु भेज दिया था. जहां ठेकेदार की प्रताड़ना से तंग आकर 4 युवक वहां से भाग कर वापस आ गए, जबकी एक नाबालिग लड़का अभी भी वहीं फंसा हुआ है.

4 युवकों ने मुश्किल से बचाई जान
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:10 AM IST

जशपुर : आदिवासी बाहूल्य क्षेत्रों से बड़े शहरों में काम दिलवाने के नाम पर मानव तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 5 युवक दलाल के झांसे में आकर मानव तस्करी का शिकार हो गए. 4 युवक अपनी जान बचाकर लौटने में कामयाब हुए, वहीं उनका एक साथी अभी भी ठेकेदार के चगुंल में फंसा हुआ है.

4 युवकों ने मुश्किल से बचाई जान

मामला पत्थलगांव थाना के ग्राम करमीटिकरा का है. जहां पुकार सिदार नाम के युवक ने गांव के चार युवकों को ओड़िसा के झारसुगुड़ा में काम दिलाने का वादा किया और अच्छी तनख्वाह मिलने की भी बात कही.

आरोपी ने युवकों को बोर खनन का काम दिलाने का वादा किया था. लेकिन उसने उन्हें झारसुगुड़ा के बजाए तमिलनाडु भेज दिया. वहां जाने में बाद ठेकेदार ने युवकों लगातार प्रताड़ित किया. जिससे परेशान होकर 4 युवक किसी तरह वहां से भाग निकले. लेकिन उनका एक नाबालिग साथी वहां से नहीं भाग पाया.

पढ़ें : पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर हाथापाई करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार

ठेकेदार करता था प्रताड़ित

पीड़ित युवकों ने बताया कि 'उन्हें झारसुगुड़ा के बजाए तमिलनाडु भेज दिया गया. जहां उन्हें ठेकेदार ने बंदी बनाकर 1 महीने काम करवाया और उन्हें तनख्वाह तक नहीं दी. विरोध करने पर ठेकेदार उनसे मारपीट भी करता था. उन्हें न खाने की सुविधा थी न ही सोने की'.

पढ़ें :पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला, हाथ से अलग हुई महिला की हथेली

साथी को छुड़वाने पुलिस से लगाई गुहार

पीड़ित युवकों ने पत्थलगांव थाने में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपने साथी को आरोपियों के चंगुल से जल्द छुड़वाने की गुहार लगाई है. पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

जशपुर : आदिवासी बाहूल्य क्षेत्रों से बड़े शहरों में काम दिलवाने के नाम पर मानव तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पत्थलगांव थाना क्षेत्र में 5 युवक दलाल के झांसे में आकर मानव तस्करी का शिकार हो गए. 4 युवक अपनी जान बचाकर लौटने में कामयाब हुए, वहीं उनका एक साथी अभी भी ठेकेदार के चगुंल में फंसा हुआ है.

4 युवकों ने मुश्किल से बचाई जान

मामला पत्थलगांव थाना के ग्राम करमीटिकरा का है. जहां पुकार सिदार नाम के युवक ने गांव के चार युवकों को ओड़िसा के झारसुगुड़ा में काम दिलाने का वादा किया और अच्छी तनख्वाह मिलने की भी बात कही.

आरोपी ने युवकों को बोर खनन का काम दिलाने का वादा किया था. लेकिन उसने उन्हें झारसुगुड़ा के बजाए तमिलनाडु भेज दिया. वहां जाने में बाद ठेकेदार ने युवकों लगातार प्रताड़ित किया. जिससे परेशान होकर 4 युवक किसी तरह वहां से भाग निकले. लेकिन उनका एक नाबालिग साथी वहां से नहीं भाग पाया.

पढ़ें : पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर हाथापाई करने वाले ग्रामीण गिरफ्तार

ठेकेदार करता था प्रताड़ित

पीड़ित युवकों ने बताया कि 'उन्हें झारसुगुड़ा के बजाए तमिलनाडु भेज दिया गया. जहां उन्हें ठेकेदार ने बंदी बनाकर 1 महीने काम करवाया और उन्हें तनख्वाह तक नहीं दी. विरोध करने पर ठेकेदार उनसे मारपीट भी करता था. उन्हें न खाने की सुविधा थी न ही सोने की'.

पढ़ें :पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला, हाथ से अलग हुई महिला की हथेली

साथी को छुड़वाने पुलिस से लगाई गुहार

पीड़ित युवकों ने पत्थलगांव थाने में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपने साथी को आरोपियों के चंगुल से जल्द छुड़वाने की गुहार लगाई है. पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:जशपुर आदिवासी बाहुल्य जिले में बड़े शहरों में काम दिलवाने के नाम पर मानव तस्करी करने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया जिसमे चार युवक दलाल के झांसे में आकर मानव तस्करी का शिकार हो गए ।

Body:दरअसल पूरा मामले पत्थलगांव थाना के ग्राम करमीटिकरा का है, घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुवे पत्थलगांव थाना प्रभारी के के साहू ने बताया कि मानव तस्करी की ये पूरी वारदात का मास्टरमाइंड ग्राम खारढ़ोढ़ी का रहे वाला पुकार सिदार है जिसने 4 युवकों को उड़ीसा के झारसुगुड़ा में अच्छी तनख्वाह दिलवाने का प्रलोभन देकर बोर खनन का काम दिलाने का झांसा देकर झारसुगुड़ा के बजाए तामिलनाडु भेज दिया, वहां जाने में बाद ठेकेदार से प्रताड़ित होने के बाद तीन युवक किसी तरह भाग निकले और उनका एक साथी अमरसिंह जो की नाबालिग है वही फंस गया है,। जिसकी शिकायत पीड़ित युवकों ने पत्थलगांव थाने में दर्ज करवाई ।

Conclusion:आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र के युवा महानगरों की चकाचोंध देख कर दलालों के मकड़जाल में फंस कर समाज के लिए अभिश्राप मानव तस्करी के शिकार हो जाते है। बहरहाल पीड़ित युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बाइट - मकूंद सिदार।
बाइट - संजय सिदार।
बाइट - केके साहू , थाना प्रभारी।

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Nov 19, 2019, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.