जशपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश की वजह से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले के फरसाबहार विकासखंड क्षेत्र में तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना में बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फरसाबहार विकासखंड के ग्राम डुमरिया के सुखवासु पारा में रहने वाले हरिराम का कच्चा मकान गुरुवार की सुबह तेज बारिश की वजह से ढह गया. हादसे के वक्त घर में दो बच्चे समेत 5 सदस्य मौजूद थे. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकी 9 साल की बच्ची घायल हुई है. घायल बच्ची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. एसडीएम ने पीड़ित परिवार की मदद करने की बात कही है.
पढ़ें: जांजगीर-चांपा: बारिश की वजह से ढहा कच्चा मकान, मलबे में दबकर शख्स की मौत
बारिश से तबाही
छत्तीसगढ़ में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही कई बड़े हादसे हुए हैं. मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों में पानी भरने की वजह से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
छत्तीसगढ़ में बारिश से नुक्सान
- कवर्धा में गुरुवार की सुबह तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. मलबे में दबने से दो लोगों को गंभीर चोट आई है.
- बलरामपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा हाहाकार, पुल पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है. मकान ढहने से एक किसान की मौत हो गई है.
- जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है.
- बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत
- कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
- कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
- जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
- सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
- बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
- मुंगेली में बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न.
- कवर्धा में बारिश से टापू बने कई गांव.
पढ़ें: बलरामपुर: लगातार हो रही बारिश ने मचाया हाहाकार, पुल पर फंसे पेड़ से आवागमन बाधित
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जशपुर तहसील में 1190.8 मिमी, मनोरा में 822.9 मिमी, कुनकुरी में 1127.6 मिमी, दुलदुला में 1215.3 मिमी, फरसाबहार में 841.5 मिमी, बगीचा में 885 मिमी, कांसाबेल में 880.7 मिमी एवं पत्थलगांव में 1000 मिमी वर्षा हो चुकी है.