ETV Bharat / state

जशपुर में शादी समारोह में 10 की जगह 60 लोग हुए शामिल, FIR दर्ज - जशपुर में एफआईआर दर्ज

जशपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Jashpur) रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए अधितम 10 लोगों की इजाजत दी है. जशपुर में सिटी कोतवाली क्षेत्र के टिकटगंज में हुए एक शादी समारोह में 10 की जगह 60 लोग शामिल हुए. कोरोना गाइडलाइन नियम तोड़ने (Corona Guideline Breakers) के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

People  involved in wedding ceremony
शादी समारोह में शामिल हुए लोग
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 4:12 PM IST

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने का मामले सामने आया है. यहां बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित करने और भीड़ जमा करने पर तहसीलदार ने सिटी कोतवाली जशपुर में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही शादी समारोह में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के टिकटगंज का है. गांव में लॉकडाउन उल्लंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक 10 की जगह 60 लोग शामिल हुए थे. जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे लोग

जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने कहा कि सूचना मिली थी कि टिकटगंज के लक्ष्मी नगर में संदीप कुमार भगत के यहां बिना अनुमति की शादी हो रही है. जांच करने पर शिकायत सही पाया गया. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद औचक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई. लॉकडाउन में मात्र 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत है. कार्यक्रम में 60 लोग उपस्थित थे. मौके पर समझाइश दिए जाने के बावजूद लोग नहीं माने. इसके बाद चालानी कार्रवाई की गई. महामारी अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया गया है.

भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई निकलीं कोरोना पॉजिटिव

14 लोगों का कोरोना टेस्ट, सभी की जांच निगेटिव
तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी में शामिल हुए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. मौके पर ही कोरोना टेस्टिंग टीम को बुलाकर 14 लोगों की कोरोना जांच की गई. हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. फिर भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने कर दी हत्या, फिर खुद दे दी जान

पुराना नगर में भी कार्रवाई
इसके अलावा ग्राम पुरना नगर में 3 शादियों में से 2 में लॉकडाउन के मापदंडों का उललंघन किए जाने पर 4000 रुपए जुर्माना लगाया गया. लॉकडाउन में शादी की अनुमति अनिवार्य है.

जशपुर: जिले में लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने का मामले सामने आया है. यहां बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित करने और भीड़ जमा करने पर तहसीलदार ने सिटी कोतवाली जशपुर में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही शादी समारोह में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के टिकटगंज का है. गांव में लॉकडाउन उल्लंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक 10 की जगह 60 लोग शामिल हुए थे. जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे लोग

जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने कहा कि सूचना मिली थी कि टिकटगंज के लक्ष्मी नगर में संदीप कुमार भगत के यहां बिना अनुमति की शादी हो रही है. जांच करने पर शिकायत सही पाया गया. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद औचक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई. लॉकडाउन में मात्र 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत है. कार्यक्रम में 60 लोग उपस्थित थे. मौके पर समझाइश दिए जाने के बावजूद लोग नहीं माने. इसके बाद चालानी कार्रवाई की गई. महामारी अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया गया है.

भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई निकलीं कोरोना पॉजिटिव

14 लोगों का कोरोना टेस्ट, सभी की जांच निगेटिव
तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने बताया कि कोरोना के खतरे को देखते हुए शादी में शामिल हुए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. मौके पर ही कोरोना टेस्टिंग टीम को बुलाकर 14 लोगों की कोरोना जांच की गई. हालांकि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई. फिर भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पत्नी हुई कोरोना संक्रमित तो पति ने कर दी हत्या, फिर खुद दे दी जान

पुराना नगर में भी कार्रवाई
इसके अलावा ग्राम पुरना नगर में 3 शादियों में से 2 में लॉकडाउन के मापदंडों का उललंघन किए जाने पर 4000 रुपए जुर्माना लगाया गया. लॉकडाउन में शादी की अनुमति अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.