जशपुर: पत्थलगांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी से हुए झगड़े के बाद पिता ने अपनी 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर शव को घर में दफन कर दिया. मामले की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया.
मामला पत्थलगांव थाना के नवापारा मोहल्ला का है. जहां आरोपी संदीप तिग्गा ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मारने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी अपने 2 बच्चों के साथ वहां से भागकर अपनी जान बचाई और पड़ोस के घर में छिप गई, लेकिन उसकी 6 साल की बेटी अपने पिता के गुस्से का शिकार हो गई.
पढ़ें: जशपुर : घर में सो रहे परिवार पर हाथी ने किया हमला, एक महिला घायल
घर में दफन कर दिया बेटी की शव
पुलिस ने बताया कि, आरोपी पिता ने आंगन में रखे कुल्हाड़ी से मासूम पलक के गर्दन पर हमला तक दिया, जिससे मासूम बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, आरोपी संदीप तिग्गा ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए मृत को घर के भीतर ही दफन कर दिया था, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को खोद कर जमीन से बाहर निकाला. आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.