जशपुर: जिले से हाथी के हमले की दो खबर सामने आई है. एक मामले में हाथी ने किसान को कुचल कर बेरहमी से जान ले ली. वहीं दूसरे मामले में बाप-बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिले में इस साल हाथी के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है.
ताजा मामला बागबहार के बिरिमडेगा का है. जहां दंतैल ने किसान अमृतराम को कुचल कर मार डाला. अमृत जंगल से लगे अपने खेत में काम कर रहे किसान को हाथी ने उसे पीछे से दौड़ाकर पकड़ लिया और पटक दिया. जमीन में असहाय पड़े किसान पर हाथी अपने पैर और दांत से प्रहार करता रहा. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथी ने किसान को अपने पैरों से रौंद डाला और उसके पेट में अपने दांत घुसा दिए थे.
पिता और बेटे को किया घायल
वहीं दूसरी घटना भी बीरिमडेगा गांव के करीब छातासरई में हुई है. इस हमले में पिता-पुत्र घायल हुए हैं. सांझू नांगवंशी अपने 4 साल के बेटे के साथ गांव की तरफ आ रहा था. इसी दौरान उनका भी दंतैल से सामना हो गया. ये वही हाथी था जिसने कुछ ही देर पहले बिरिमडेगा में किसान की जान ले ली थी. हाथी ने अपने रास्ते के बीच में आए बाप-बेटे को अपनी सूंड से धक्का दे दिया. इस हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका रायगढ़ में इलाज जारी है.
दी गई सहायता राशि
मामले में वन विभाग DFO ने बताया कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि दे दी गई है. और जल्द ही जनहानि पर मिलने वाले 3 लाख 75 हजार का भी भुगतान कर दिया जाएगा.