ETV Bharat / state

गजराज का आतंक जारी, हमले में किसान की मौत, बाप-बेटे घायल - jashpur

जिले में इस साल हाथी के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है.

लाश पर विलाप करते परिजन.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 3:49 PM IST

जशपुर: जिले से हाथी के हमले की दो खबर सामने आई है. एक मामले में हाथी ने किसान को कुचल कर बेरहमी से जान ले ली. वहीं दूसरे मामले में बाप-बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिले में इस साल हाथी के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है.

न्यूज स्टोरी.

ताजा मामला बागबहार के बिरिमडेगा का है. जहां दंतैल ने किसान अमृतराम को कुचल कर मार डाला. अमृत जंगल से लगे अपने खेत में काम कर रहे किसान को हाथी ने उसे पीछे से दौड़ाकर पकड़ लिया और पटक दिया. जमीन में असहाय पड़े किसान पर हाथी अपने पैर और दांत से प्रहार करता रहा. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथी ने किसान को अपने पैरों से रौंद डाला और उसके पेट में अपने दांत घुसा दिए थे.

पिता और बेटे को किया घायल

वहीं दूसरी घटना भी बीरिमडेगा गांव के करीब छातासरई में हुई है. इस हमले में पिता-पुत्र घायल हुए हैं. सांझू नांगवंशी अपने 4 साल के बेटे के साथ गांव की तरफ आ रहा था. इसी दौरान उनका भी दंतैल से सामना हो गया. ये वही हाथी था जिसने कुछ ही देर पहले बिरिमडेगा में किसान की जान ले ली थी. हाथी ने अपने रास्ते के बीच में आए बाप-बेटे को अपनी सूंड से धक्का दे दिया. इस हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका रायगढ़ में इलाज जारी है.

दी गई सहायता राशि

मामले में वन विभाग DFO ने बताया कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि दे दी गई है. और जल्द ही जनहानि पर मिलने वाले 3 लाख 75 हजार का भी भुगतान कर दिया जाएगा.

जशपुर: जिले से हाथी के हमले की दो खबर सामने आई है. एक मामले में हाथी ने किसान को कुचल कर बेरहमी से जान ले ली. वहीं दूसरे मामले में बाप-बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिले में इस साल हाथी के हमले से 6 लोगों की जान जा चुकी है.

न्यूज स्टोरी.

ताजा मामला बागबहार के बिरिमडेगा का है. जहां दंतैल ने किसान अमृतराम को कुचल कर मार डाला. अमृत जंगल से लगे अपने खेत में काम कर रहे किसान को हाथी ने उसे पीछे से दौड़ाकर पकड़ लिया और पटक दिया. जमीन में असहाय पड़े किसान पर हाथी अपने पैर और दांत से प्रहार करता रहा. किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथी ने किसान को अपने पैरों से रौंद डाला और उसके पेट में अपने दांत घुसा दिए थे.

पिता और बेटे को किया घायल

वहीं दूसरी घटना भी बीरिमडेगा गांव के करीब छातासरई में हुई है. इस हमले में पिता-पुत्र घायल हुए हैं. सांझू नांगवंशी अपने 4 साल के बेटे के साथ गांव की तरफ आ रहा था. इसी दौरान उनका भी दंतैल से सामना हो गया. ये वही हाथी था जिसने कुछ ही देर पहले बिरिमडेगा में किसान की जान ले ली थी. हाथी ने अपने रास्ते के बीच में आए बाप-बेटे को अपनी सूंड से धक्का दे दिया. इस हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका रायगढ़ में इलाज जारी है.

दी गई सहायता राशि

मामले में वन विभाग DFO ने बताया कि मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि दे दी गई है. और जल्द ही जनहानि पर मिलने वाले 3 लाख 75 हजार का भी भुगतान कर दिया जाएगा.

Intro:जशपुर जिले में हांथी यो ओर मनुष्य के बीच लगातार टकराव जारी है हाथी ने एक युवक को कुचल दिया ओर उसकी जान चली गई, वही दूसरी घटना में पिता पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिले में अब तक कुल 6 लोगो की जान हाथी के हमले से चली गई है ओर दो लोग गंभीर रूप से घायल हुवे है।

ताजा मामला बागबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लुड़ेग के बिरिमडेगा में का है जहाँ दंतैल हांथी ने एक युवक कुचल कर मार डाला, मिली जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षिय अमृत जंगल से लगे अपने खेत में काम कर रहा था तभी दंतैल हाथी ने उसे पिछे से दौड़ाकर पकड़ लिया ओर उठा कर पटक फ़िया ओर पैरो ओर अपने दाँतो से उसे कुचल दिया, हाथी के इस हमले में युवक की मोके पर ही मोत हो गई, बताया जा रहा है की युवक की लाश को हाथी ने बुरी तरह कुचला है ओर उसके पेट में अपने दांत घुसा दिए, है

वही दूसरी घटना भी बागबहार थाना क्षेत्र के बीरिमडेगा के समीप हुई। इस हादसे में पिता-पुत्र घायल हुए हैं। घायल पिता की हालत गंभीर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के छातासरई गांव का निवासी सांझू नागवंशी, अपने बेटे विशाल नागवंशी 4 वर्ष के साथ गांव से बाहर गया हुआ था। ओर पिता-पुत्र दोनों अपने गांव की इर पैदल वापस आ रहे थे। इसी बीच अमृतराम को मौत के घाट उतारने के बाद उसी दिशा से आ रहे दंतैल से पिता पुत्र का सामना हो गया। गुस्से से भरे हाथी ने दोनों को सूड़ से धक्का दिया। इससे सांझू और विशाल नागवंशी घायल हो गए। घायलों में सांझू की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गयाहै ।


डीएफओ श्रीकृष्ण ने दूरभाष पर बताया कि वन अमला मोके पर पहुँच चुका है मृतक अमृत राम का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही मृतक के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार दिया जा चुका है,ओर नियमानुसार तत्कालीन सहयोग विभाग के द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही मामले में प्रकरण बनाया जा रहा है और शीघ्र ही जनहानि पर दिए जाने वाली राशि 3 लाख 75 हजार रुपये परिजनों को दी जाएगी। वही दूसरे मामले में घायलों का इलाज करवाया जा रहा है

वही लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीण भयभीत है
जिले में अब तक 6 लोगों को हाथी ने कुचल कर मोत के घटा उतार दिया है वही 2 लोगों को गंभीररूप से घायल कर दिया है।

Dfo से फोन पर बात हुई है वह उपलब्ध नही थे।


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर Body:CG_JSP_0706_Elephant AttackConclusion:
Last Updated : Jun 8, 2019, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.