जशपुर: शहर में एक दबंग का गरीब परिवार पर कहर बरपा है, जिससे एक गरीब परिवार का घर जलमग्न होने की कगार पर आ गया है. घर के बगल में स्थित नाले को मिट्टी से पाट देने की वजह से परिवार का पूरा घर अब धीरे-धीरे पानी में डूबने लगा है. परिवार के लोग जिम्मेदार अधिकारियों के दफ्तर का चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन इनकी किसी ने सुध नहीं ली.
दरअसल, जशपुर शहर के मुख्य मार्ग पर मौजूद शांति भवन के सामने रहने वाली पुष्पा यादव अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रही थी, लेकिन नाले का पानी घर में घुसने की वजह से 7 सदस्यों का ये परिवार एक कमरे में नरकीय जीवन जीने को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने बताया कि 'इनके घर के बगल में एक नाला था, लेकिन नाले की जमीन को अपना बताकर एक दबंग ने उसे मिट्टी से पाट दिया, जिसकी वजह से नाले से बहने वाला पानी उनके घर में घुस गया है.
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_492.jpg)
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_226.jpg)
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_1076.jpg)
नरकीय जीवन जीने को मजबूर परिवार
इतना ही नहीं घर में पानी भरने की वजह से सांप और बिच्छू भी घर में घुस आते हैं. लगातार पानी में रहने से मकान अब गिरने की कगार पर है. परिवार पिछले दो महीने से बदबूभरे पानी के बीच गुजर बसर करने को मजबूर है.
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_204.jpg)
कलेक्टर से मिला आश्वासन
वहीं पीड़ित ने बताया कि 'आला अधिकारियों से मिलकर कई बार समस्या के निराकरण की मांग की, लेकिन आज तक इन्हें कोई मदद नहीं मिली है, जिससे ये परिवार अब जल समाधि लेने की बात कह रहा है'. वहीं मामले में जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर बताया कि 'पीड़ित परिवार की शिकायत मिली है. उसपर कार्रवाई करते हुए बंद किए गए नाले को जल्द ही चालू करा दिया जाएगा'.
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_95.jpg)
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_85.jpg)
![Drain water has entered the house of a family in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-jalsamdhi-cg10014_19022020152344_1902f_1582106024_1055.jpg)