ETV Bharat / state

जशपुर के दिव्यांग ने पैरों से दिखाया एलईडी BULB बनाने का हुनर, सीएम बघेल ने की प्रशंसा ! - समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को एलईडी बल्ब टेक्नीशियन का कोर्स करवाया गया

जशपुर में दिव्यांगजन पैरों से एलईडी BULB बनाने का काम कर (Divyang of Jashpur showed skill of making LED BULB) रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल के जशपुर दौरे के दौरान यहां के एक दिव्यांग सिलमिना ने पैरों से एलईडी बल्ब बनाने की विधि का प्रदर्शन (skill of making LED BULB with feet) किया. जिसे देख सीएम काफी खुश (CM Bhupesh Baghel visit to Jashpur) हुए.

skill of making LED BLUB with feet
दिव्यांग सिलमिना तिग्गा
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 10:38 PM IST

जशपुर: जशपुर के दिव्यांगजन हौसले और हुनर की बेजोड़ मिसाल पेश कर रहे हैं. जिले के दिव्यांग न सिर्फ एलईडी बल्ब का निर्माण कर रहे हैं बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं. दिव्यांगों के हौसले को देख सीएम भूपेश बघेल भी उनके कायल हो (Divyang of Jashpur showed skill of making LED BULB) गए. क्योंकि यहां दिव्यांग पैरों से एलईडी बल्ब बनाने का काम कर रहे हैं और आत्मनिर्भरता के उजाले को रौशन कर रहे हैं. यह उन लोगों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बन रहे हैं जो हमेशा सिस्टम और सुविधाओं का रोना (skill of making LED BULB with feet) रोते रहते हैं.

दिव्यांग कैसे बना रहे पैर से एलईडी बल्ब: सलियाटोली में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने पैर से एलईडी बल्ब (CM Bhupesh Baghel visit to Jashpur) निर्माण के हुनर का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री खुद दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे और उनके द्वारा पेश की गई आत्मनिर्भरता की मिसाल की खूब सराहना की. दरअसल मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जशपुर नगर में दिव्यांगजन एलईडी बल्ब, सोलर लैंप, इमरजेंसी लाइट, स्ट्रीट लाइट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वे डीजी एबल्ड नाम से बल्ब का निर्माण कर इसे लोकल मार्केट के साथ साथ रायपुर और रांची में भी बेच रहे हैं. इससे स्वयं को इन्होंने आत्मनिर्भर बनाया है. आगे इनकी योजना इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण की है. सीएम ने इन युवाओं की सोच और प्रयास की सराहना की है.



समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को एलईडी बल्ब टेक्नीशियन का कोर्स करवाया गया है. इस वर्ष कुल 60 दिव्यांग प्रशिक्षण ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन से बात की और मंच से उनके इस कार्य की सराहना की. वे उनके बीच पहुंचे और सिलमिना द्वारा पैरों से एलईडी निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने उनकी हौसला अफजाई भी की है.

जशपुर: जशपुर के दिव्यांगजन हौसले और हुनर की बेजोड़ मिसाल पेश कर रहे हैं. जिले के दिव्यांग न सिर्फ एलईडी बल्ब का निर्माण कर रहे हैं बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं. दिव्यांगों के हौसले को देख सीएम भूपेश बघेल भी उनके कायल हो (Divyang of Jashpur showed skill of making LED BULB) गए. क्योंकि यहां दिव्यांग पैरों से एलईडी बल्ब बनाने का काम कर रहे हैं और आत्मनिर्भरता के उजाले को रौशन कर रहे हैं. यह उन लोगों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत बन रहे हैं जो हमेशा सिस्टम और सुविधाओं का रोना (skill of making LED BULB with feet) रोते रहते हैं.

दिव्यांग कैसे बना रहे पैर से एलईडी बल्ब: सलियाटोली में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिव्यांग सिलमिना तिग्गा ने पैर से एलईडी बल्ब (CM Bhupesh Baghel visit to Jashpur) निर्माण के हुनर का मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री खुद दिव्यांगजनों के बीच पहुंचे और उनके द्वारा पेश की गई आत्मनिर्भरता की मिसाल की खूब सराहना की. दरअसल मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जशपुर नगर में दिव्यांगजन एलईडी बल्ब, सोलर लैंप, इमरजेंसी लाइट, स्ट्रीट लाइट निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. वे डीजी एबल्ड नाम से बल्ब का निर्माण कर इसे लोकल मार्केट के साथ साथ रायपुर और रांची में भी बेच रहे हैं. इससे स्वयं को इन्होंने आत्मनिर्भर बनाया है. आगे इनकी योजना इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्माण की है. सीएम ने इन युवाओं की सोच और प्रयास की सराहना की है.



समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को एलईडी बल्ब टेक्नीशियन का कोर्स करवाया गया है. इस वर्ष कुल 60 दिव्यांग प्रशिक्षण ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन से बात की और मंच से उनके इस कार्य की सराहना की. वे उनके बीच पहुंचे और सिलमिना द्वारा पैरों से एलईडी निर्माण कार्य का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने उनकी हौसला अफजाई भी की है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.